गणेश चतुर्थी पर अपने करीबियों और प्रियजनों को भेजें यह मैसेज, कोट्स और भगवान श्री गणेश की यह तस्वीरें

लाइफस्टाइल डेस्क : 31 अगस्त 2022 से लेकर 9 सितंबर 2022 तक भगवान गणेश (Ganesh chaturthi 2022) हम सबके बीच विराजमान रहेंगे। इन 10 दिनों में भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है और जगह-जगह पंडालों में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाती है। लोग घरों में भी भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करते हैं। गणेश चतुर्थी का त्योहार हमारे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ऐसे में गणेश चतुर्थी के मौके पर आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों और करीबियों को इस दिन की बधाई भी दें और इसके लिए इन फोटोज, विशेज, कोट्स (Wishes, Quotes, Messages) का इस्तेमाल कर सकते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2022 11:43 AM IST

110
गणेश चतुर्थी पर अपने करीबियों और प्रियजनों को भेजें यह मैसेज, कोट्स और भगवान श्री गणेश की यह तस्वीरें

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं! मुझे उम्मीद है कि हम भगवान गणपति के दिल में बसे हुए हैं और वह हम पर प्यार बरसाते रहते हैं। आइए इस नए सूर्योदय के साथ एक नई शुरुआत का जश्न मनाएं।

210

आते हैं बड़े धूम से गणपति जी, जाते हैं बड़े घूम से गणपति जी,सबसे पहले आकर, हमारे दिलो में बस जाते हैं गणपति जी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
 

310

गणेश जी का रूप निराला हैं, चेहरा कितना भोला भाला हैं, जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत, उसे इन्ही ने तो संभाला हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनाएं।
 

410

गणपति ऐसे देवता हैं जो बिना शर्त हमारी रक्षा करते हैं और हमारी हर मनोकामना पूरी करते हैं। उसके प्रति सदा कृतज्ञ रहें। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

510

आशा है कि यह शुभ और हर्षित अवसर आपके और आपके परिवारों के लिए और अधिक खुशी के क्षण और मुस्कान लेकर आएगा। आपको एक आनंदमय और रंगीन गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

610

गणेशजी हमेशा आपके गुरु और रक्षक के रूप में रहें और आपके जीवन से बाधाओं को दूर करें। आपको और परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

710

अगर हम भगवान गणेश से कुछ सीख सकते हैं, तो वह है सच्चा होना और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए किसी की परवाह न करना। अपनी परेशानियों से छुटकारा पाएं, अपने उत्साह को बढ़ाएं, और जहां भी जाएं वहां अच्छाई फैलाएं!
हैप्पी गणेश चतुर्थी

810

जैसे बारिश पृथ्वी को आशीर्वाद देती है, वैसे ही भगवान गणेश आपको कभी न खत्म होने वाली खुशियों का आशीर्वाद दें। मुस्कुराते रहो और गणपति बप्पा मोरया का जप करते रहो! विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं 2022

910

धरती के हर कण-कण में, गणपति आपका वास है, गणेश चतुर्थी का ये दिवस हम भक्तों के लिए खास है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 2022
 

1010

भक्तों के जीवन से करते हैं दुःख-दर्द का नाश, भगवान गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज।
हैप्पी गणेश चतुर्थी

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2022: इसके बिना अधूरी मानी जाती है श्रीगणेश की पूजा, जानिए क्या है ये खास चीज?

Ganesh Chaturthi 2022: 5 राजयोग में होगी गणेश स्थापना, 300 साल में नहीं बना ग्रहों का ऐसा दुर्लभ संयोग
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos