New Year 2023: इन खूबसूरत शायरियों के साथ अपने चाहने वालों को कहें हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year 2023 Wishes : नया साल...नई खुशियों के साथ दस्तक देने वाला है। पुराने साल को लोग अलविदा कहने वाले हैं। पुराने साल में गुजारे गए पलों को समेटे लोग नए साल में इस उम्मीद से प्रवेश करते हैं कि नया साल उनके लिए खुशियों से भरा हो। दिसंबर से जनवरी आने में केवल महीना नहीं बदलता बल्कि एक पूरा कैलेंडर ही बदल जाता है। लोग यहीं उम्मीद करते हैं कि नई तारीख और नया साल उनके जीवन में कुछ अच्छा लेकर आएगा। उनके वो सपने , ख्वाहिशे पूरी होंगी जो पुराने साल में नहीं हो पाई। नव वर्ष के मौके पर फैमिली, दोस्तों को शुभकामनाएं देने की परंपरा पूरी दुनिया में हैं। 31दिसंबर की रात में 12 बजते ही लोग एक दूसरे को नए साल की बधाई देने लगते हैं। सोशल मीडिया के जमाने में लोग व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए मैसेज भेजकर बधाई देते हैं। हम आपको नीचे कुछ खूबसूरत शायरी बताने जा रहे हैं जिसे यहां से लेकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं....

Nitu Kumari | Published : Dec 29, 2022 11:51 AM IST / Updated: Dec 30 2022, 01:19 PM IST

110
New Year 2023: इन खूबसूरत शायरियों के साथ अपने चाहने वालों को कहें हैप्पी न्यू ईयर

मशहूर शायर ऐतबार साजिद की कलम से नए साल की बधाई में कुछ ये लाइन निकली है-

किसी को साल-ए-नौ की क्या मुबारकबाद दी जाए 
कैलन्डर के बदलने से मुक़द्दर कब बदलता है 

210

शायर यशब तमन्ना की इस शायरी से आप अपनों को नए साल की बधाई दे सकते हैं-

 करने को कुछ नहीं है नए साल में 'यशब' 
क्यों ना किसी से तर्क-ए-मोहब्बत ही कीजिए 

310

साहिर लुधियानवी ने भी नए साल को कुछ इस तरह बयां किया है-
 दुल्हन बनी हुई हैं राहें 
जश्न मनाओ साल-ए-नौ के 

410

मोहम्मद असदुल्लाह की कलम से नए साल के लिए निकली चंद लाइन-

ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को 
मुबारक मुबारक नया साल सब को 

510

मोहम्मद अल्वी ने नए साल की बधाई कुछ इस तरह दी है-
नया साल दीवार पर टांग दे 
पुराने बरस का कैलेंडर गिरा 

610

मशहूर शायर शकील जमाली की कलम से नए साल पर लिखी गई इस शायरी को भला कौन भूल सकता है-

उम्र का एक और साल गया 
वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया 

710

फ़ारूक़ इंजीनियर की कलम से निकली ये लाइन-

पिछ्ला बरस तो ख़ून रुला कर गुज़र गया 
क्या गुल खिलाएगा ये नया साल दोस्तो 

810

कुछ अनाम लोगों ने नए साल पर जो शायरी  लिखी वो काफी मशहूर हो गई-
अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे  
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे 

910

किसी अनाम शायर ने नए साल को लेकर क्या खूब कहां है-

नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें 
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें 

1010

वाकई किसी ने क्या खूब कहा है-

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए 
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए ।

और पढ़ें:

New Year 2023: इन 5 लजीज डिश के साथ सजाएं डिनर टेबल, स्वाद से भर जाएगा नए साल का जश्न

हर New Year के वो 5 सबसे बड़े प्रॉमिस जो करते सभी हैं लेकिन पूरा कोई नहीं करता

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos