Happy Teddy Day: अपनों को करना चाहते है टेडी डे विश, तो इन मैसेजेस, फोटो और स्टेट्स से करें प्यार का इजहार

Published : Feb 10, 2022, 07:23 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का चौथा दिन टेडी डे (Teddy Day 2022) होता है। यह 10 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को सॉफ्ट टॉय गिफ्ट करते हैं। टेडी बियर सबसे पसंदीदा सॉफ्ट टॉय हैं। खासकर लड़कियों को टेडी बियर (teddy bear) बहुत पसंद होते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर का ये दिन स्पेशल बनाना चाहते है, तो आज सुबह सबसे पहले उन्हें टेडी डे की बधाई दें। चलिए हम आपको बताते हैं, टेडी 2022 के लिए कुछ शुभकामनाएं, संदेश और स्टेट्स के लिए वॉलपेपर...

PREV
111
Happy Teddy Day: अपनों को करना चाहते है टेडी डे विश, तो इन मैसेजेस, फोटो और स्टेट्स से करें प्यार का इजहार

टेडी का फुल फॉर्म
T- Tender
E- Endearing Friend
D- Down Right Cute
D- Delicate
Y- Year after year by my side

211

किसने कहा कि टेडी असली नहीं होते, जरा आप को देखिए!! आप सबसे प्यारे और सबसे क्यूट टेडी हैं! टेडी डे की शुभकामनाएं!
 

311

आशा है कि मैं जो टेडी बियर भेज रहा हूं वह आपके चेहरे पर हंसी लेकर जरूर आएगा! हैप्पी टेडी डे माय लव! Happy Teddy Day...

411

टेडी कभी भी पुराना तोहफा नहीं होता, ठीक वैसे ही जैसे तुम्हारे लिए मेरा प्यार, कभी पुराना नहीं हो सकता, टेडी डे की शुभकामनाएं! माय लव।
 

511

टेडीज सिर्फ एक और कारण है, यह कहने का एक और तरीका है कि मैं आपकी परवाह करता हूं और हमेशा आपके साथ रहूंगा। टेडी डे की शुभकामनाएं!

611

मेरे जीवन में सबसे प्यारे और महत्वपूर्ण व्यक्ति के लिए एक प्यारा टेडी बियर! टेडी डे की शुभकामनाएं! माय लव!

ये भी पढ़ें- Teddy Day 2022: हर रंग के टेडी बियर का होता है अलग मतलब, भूलकर भी पार्टनर को ना दें ये गिफ्ट

Valentine's Day 2022: भूलकर भी अपने पार्टनर को ना दें ये 10 गिफ्ट, रिश्ते में आने लगेगी दूरियां

711

मेरे प्यार को हैप्पी टेडी डे। मैं आज व्यक्त करना चाहता हूं कि आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। मैं तुम्हें हर रात और हर दिन याद करता हूं!  Happy Teddy Day

811

भेज रहा हूं टेडी तुम्हे बहुत प्यार से, रखना तुम इसे संभाल के, मोहब्बत अगर है तो भेज दो एक टेडी  मुझे भी आप प्यार से। Happy Teddy Day.
 

911

मेरे इस टेडी को बहुत संभाल के रखना, ये भी आपसे बहुत प्यार करता है, जब हम होते है आपसे दूर, तो यही आपके रहता है। हैप्पी टेडी डे !!

1011

चलो एक बार फिर से अपने प्यार का इजहार करते हैं, और एक प्यारा सा टेडी आपको गिफ्ट देते हैं। हैप्पी टेडी डे, माय लव।

1111

यह प्यारा सा टेडी सिर्फ आपको याद दिलाने के लिए एक संदेश है कि आप मेरे जीवन के सबसे खास व्यक्ति हैं। टेडी डे की शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें- Valentine's Day: पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए होना है तैयार, ऐसे करें लाइट मेकअप, दिखेगा नेचुरल ग्लो

Valentine Week 2022: शुरू हो गया प्यार करने वालों का सप्ताह, ऐसे प्लान करें रोज से लेकर हग डे

Recommended Stories