Teddy Day 2022: हर रंग के टेडी बियर का होता है अलग मतलब, भूलकर भी पार्टनर को ना दें ये गिफ्ट

लाइफस्टाइल डेस्क : 10 फरवरी को वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का चौथा दिन है। इसे टेडी डे (Teddy Day 2022) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को सॉफ्ट टॉय यानि की टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। वैसे तो मार्केट में तरह-तरह के सॉफ्ट टॉय मिलते हैं, लेकिन इस दिन खास रंग के टेडी देने का महत्व होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं टेडी बियर (Teddy bear) के अलग-अलग रंगों का क्या मतलब है?
 

Asianet News Hindi | / Updated: Feb 09 2022, 07:51 PM IST

17
Teddy Day 2022: हर रंग के टेडी बियर का होता है अलग मतलब, भूलकर भी पार्टनर को ना दें ये गिफ्ट

क्यों मनाया जाता है टेडी डे
टेडी आपके गर्लफ्रेंड को भेंट करने के लिए सबसे प्यारे उपहारों में से एक है। टेडी डे दुनिया भर में लोग अपने साथी के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मनाते हैं। यह दिन दो व्यक्तियों के प्रेम/रिश्ते का प्रतीक होता है।

27

लाल टेडी बियर
लाल टेडी बियर का मतलब प्यार और जुनून होता है। ये रंग आप जिनसे प्यार करते हैं उनके लिए प्यार और जुनून को दर्शाता है। आप अपने पार्टनर को यह बताने के लिए एक टेडी उपहार में दे सकते हैं कि आप अपने संबंध को मजबूत करना चाहते हैं। 

37

पिंक टेडी
गुलाबी टेडी बियर यह कहने का एक शानदार तरीका है कि आपने अपनी दोस्ती को प्यार में और फिर रिश्ते में बदलना चाहते हैं। इसके अलावा ये टेडी आपके प्रस्ताव की स्वीकृति का प्रतीक है कि आप भी अपनी दोस्ती को प्यार में बदलना चाहते हैं।

47

ब्लू टेडी
नीला रंग कमिटमेंट और वादों का रंग है। यदि आप अपने प्रियजन को यह बताना चाहते हैं कि आप अपने दिल से रिश्ते के लिए कमिटेड हैं और आप अपने पार्टनर का हाथ पकड़ने और हमेशा के लिए चलने के लिए तैयार हैं।

57

ग्रीन टेडी बियर
हरे रंग का टेडी बियर इस बात का प्रतीक है कि चाहे कुछ भी हो, आप हमेशा प्यार, धैर्य, जुनून और रिश्ते के प्रति प्रतिबद्धता के कारण अपने पार्टनर का इंतजार करेंगे।
 

67

ऑरेंज टेडी बियर
ऑरेंज रंग का टेडी बियर खुशी, आशा और रोशनी का प्रतीक है। इसे अपने प्रियजन को उपहार में दें और उन्हें बताएं कि वे आपके जीवन में कितनी खुशियां लेकर आए हैं।

77

पीला टेडी बियर
पीला टेडी बियर ऊर्जा और तेज का प्रतीक है। लेकिन टेडी डे पर इसे आपको अपने पार्टनर को भेंट नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये रिश्ते को आगे ले जाने की जगह ब्रेकअप की ओर ले जाता है। इसके अलावा काला और डार्क कलर का टेडी भी इस दिन गिफ्ट नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2022: भूलकर भी अपने पार्टनर को ना दें ये 10 गिफ्ट, रिश्ते में आने लगेगी दूरियां

Valentine's Day 2022: अपने पार्टनर के वैलेंटाइन को बनाना है और भी स्पेशल, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 10 चीजें

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos