गरारा कुर्ता
इन दिनों गरारा यानी कि लहंगा और कुर्ता भी खूब चलन में है। ऐसे में अगर आप कुछ हैवी ट्राई करना चाहते हैं तो गरारा, कुर्ता और चुन्नी ट्राई कर सकते हैं। इसमें आप देखेंगे कि चुन्नी और गरारा हैवी है, इसके साथ सिर्फ पतला सा बॉर्डर वाला कुर्ता कृति सेना ने कैरी किया हुआ है।