Karnataka Hijab controversy: जानें कितने तरह का होता है हिजाब, जानें इससे बांधने के 10 तरीके

लाइफस्टाइल डेस्क : कर्नाटक में हिजाब विवाद (Karnataka Hijab controversy) को लेकर पिछले 3 महीने से जारी विवाद में आज यानी 15 मार्च को कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने साफ कहा कि हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है और स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने की इजाजत देने से मना कर दिया। हाईकोर्ट ने कर्नाटक सरकार के 5 फरवरी को दिए आदेश को भी निरस्त करने से इनकार कर दिया, जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म को जरूरी बताया गया था। लेकिन क्या आप जानते है, हिजाब (Hijab) होता क्या है, क्यों इसे पहना जाता और ये कितने तरीका का होता है? आइए आज हम आपको बताते हैं, 10 तरह के हिजाब पहनने के तरीके...

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 9:25 AM IST / Updated: Mar 15 2022, 11:34 AM IST
110
Karnataka Hijab controversy: जानें कितने तरह का होता है हिजाब, जानें इससे बांधने के 10 तरीके

हिजाब
इस्लाम में हिजाब का अर्थ एक पर्दे के रूप में किया गया है। कुरान में कपड़ों के लिए खिमर (सिर ढकने के लिए) का जिक्र किया गया है। हिजाब के अंतर्गत औरतों और आदमियों दोनों को ही ढीले और आरामदेह कपड़े पहनने को कहा गया है, साथ ही अपना सिर ढकने की बात भी कही गई है। हिजाब में सिर्फ आपका सिर और बाल ढकें होते हैं।
 

210

सिंपल और ट्रेडिशनल हिजाब
सिंपल हिजाब काले सूती कपड़ें से बना है, जो क्रोकेट बॉर्डर के साथ सादा छोड़ दिया जाता है। इस तरह का हिजाब आमतौर पर महिलाएं नियमित रूप से पहनती हैं।

310

पगड़ी स्टाइल हिजाब
नई हिजाब स्टाइल जो इन दिनों लोकप्रिय हो रही है, उसे वैस्टर्न रूप दिया गया है। हिजाब केवल सिर के हिस्से को कवर करता है, जो पगड़ी जैसा दिखता है। इसे पीछे की तरफ बांधा जाता है और ये इंडियन-वैस्टर्न दोनों ड्रेसों के साथ अच्छा लगता है।

410

लेयर्ड हिजाब
लेयर्ड को आपके चेहरे को आकर्षक लुक देने के लिए सबसे अच्छा हिजाब स्टाइल माना जाता है। हिजाब का ऊपरी प्रिंट या पर्ल के काम के साथ शिफॉन कपड़े से बनाया जाता है। जबकि पहली लेयर कॉटन कपड़े की होती है। ये पहनने में आसान हिजाब न केवल सिर पर बल्कि छाती को भी कवर करता है।

510

अरबी स्टाइल हिजाब
अरबी महिलाओं का पहना जाने वाला खूबसूरत हिजाब स्टाइल में से एक माना जाता है। यह पूरे सिर को ढकता है और छाती की तरफ त्रिकोणीय आकार दिया जाता है। ये शिफॉन कपड़े से बना, हिजाब कैजुअल लुक के लिए बेस्ट है।

610

ब्राइलड हिजाब
आजकल शादियों में भी कई तरह के हिजाब पहने जाते हैं। दुल्हन के हिजाब बहुत आकर्षक लगते हैं। ब्राइडल हिजाब को रेशम से बनाया जाता है और सजावट की जाती है जिसमें मोती, स्टोन्स और सुंदर बॉर्डर शामिल होती है, ताकि इसे सबसे अच्छा रूप दिया जा सके। हिजाब के सीने और साइड वाले हिस्से को प्लेन टेक्सचर दिया जाता है, जबकि टॉप को किसी ब्रोच या डिजाइन से सजाया जाता है।

ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद : लड़की ने पहले लगाए अल्लाहु अकबर के नारे, जब उसने नारेबाजी की तब कोई था ही नहीं : शिक्षा मंत्री

हिजाब पर मलाला का ढोंग आया सामने, किताब में किया था बुर्के का विरोध, अब कहा- भारतीय लड़कियों की आजादी मत छीनो

710

तुर्की हिजाब स्टाइल
तुर्की हिजाब सजावटी स्टाइल के लिए फेमस रहे हैं। उनके हिजाब पहनने की शैली उन्हें दूसरों से अलग डायमंड आकार का चेहरा देती है। टर्किश लुक के लिए प्लेन हिजाब को सिर के हिस्से पर डायमंड से वर्क जाता है, जो एक बॉर्डर स्टाइल बनाता है। हिजाब किसी कार्यक्रम, पार्टियों आदि में पहनने के लिए सबसे अच्छा है।

810

क्राउनिंग हिजाब
इस स्टाइल से एक साधारण हिजाब भी आकर्षक हो जाता है। ये आसान हिजाब शैली हैं, जिसमें आपको एक साधारण सादा हिजाब पहनना और इसे टॉप पर एक सजावटी मुकुट जैसी चैन के साथ पेयर करना होता है, जिसमें माथे पर कुछ हिस्सा होता है जो एक मुकुट जैसा दिखता है।

910

कबाया हिजाब स्टाइल
कबाया हिजाब स्टाइल आपको टोपी डिजाइनों की याद दिलाएंगी। कबाया को केवल एक हेडकवर दिया जाता है, जहां हिजाब को स्टाइलिश लुक देने के लिए फूलों, बॉर्डर, क्रोकेट वर्क आदि के डिजाइन दिए जाते हैं। यह केवल सिर को पीछे कंधों तक ढकता है।
 

1010

पेलंगी हिजाब स्टाइल
पेलंगी हिजाब स्टाइल में मल्टीकलर शिफॉन कपड़े का यूज किया जाता है, जो पहनने वालों पर काफी आकर्षक लगता है। हिजाब को सिर पर मुड़ी हुई पगड़ी वाला लुक दिया जाता है, जिसे बांधा जाता है। यह गर्दन को ढकता है और छाती के हिस्से पर एक ढीला लटकता हुआ कपड़ा दिखता है।

ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद में हिंदू-मुस्लिम रंग, जमीयत ने अल्लाहु अकबर के नारे लगाने वाली लड़की को 5 लाख देने की घोषणा की

हिजाब पर पॉलिटिक्स: प्रियंका गांधी बोलीं-'बिकिनी हो या हिजाब; लड़की हूं लड़ सकती हूं' आए तीखे कमेंट्स

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos