ना कैमिकल रंगों से स्किन होगी खराब ना ही बालों का होगा बुरा हाल, होली पर इस तरह करें अपनी देखभाल

लाइफस्टाइल डेस्क : होली का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। इस बार पूरे देश में 29 मार्च को होली (Holi 2021) मनाई जाएगी। होली खेलना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। लेकिन कैमिकल रंगों के कारण ना ही वो ढंग से होली खेल पाते हैं और अगर खेलते भी है, तो स्किन पूरी तरह डैमज हो जाती है। साथ ही बालों पर भी रंगों के बुरा असर पड़ता है। ऐसे में अगर आप होली खेलना चाहते हैं और स्किन को नुकसान (skin and hair care) होने से बचना भी चाहते हैं, तो इस होली इन टिप्स को जरूर आजमाएं।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2021 11:08 AM IST / Updated: Mar 22 2021, 04:40 PM IST

18
ना कैमिकल रंगों से स्किन होगी खराब ना ही बालों का होगा बुरा हाल, होली पर इस तरह करें अपनी देखभाल

सबसे पहले आपको बताते हैं, कि होली खेलने से पहले आपको हेयर और स्किन केयर कैसे करनी चाहिए। इसके लिए आप पहले अपने बालों को अच्छे से तेल लगाकार चोटी या बन बना लें। ऐसा करने से बालों पर कैमिकल कर असर नहीं होगा।

28

बालों के साथ-साथ स्किन पर ऑलिंग करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप 1 बड़ी चम्मच अरंडी का तेल, नारियल तेल और बादाम के तेल को मिला लें और इससे अपने चेहरे पर मसाज करके ऐसे ही छोड़ दें। इससे आपकी स्किन रंगों से प्रभावित होने से बच जाएगी।
 

38

इसके साथ ही आप होली खेलने से पहले स्किन आइस क्यूब से रबिंग करेंगे, तो कलर्स के साइड इफेक्ट से बचे रहेंगे।
 

48

होली पर भले ही मौसम खुशनुमा हो, धूप ना हो, फिर भी आप रंग खेलने से पहले अच्छे से सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इंडियन स्किन के लिए SPF30 से लेकर SPF70 तक बेहतरीन काम करती है।

58

चेहरे के अलावा आप कान और गर्दन को भी सनस्क्रीन से प्रोटेक्ट करें। साथ ही अपने होंठों पर पेट्रोलियम जेली या वैसलीन की एक मोटी परत लगाना नहीं भूलें, क्योंकि रंगों से होठ भी प्रभावित होते है।

68

होली के खेलने के बाद कभी भी साबुन और फेस वॉश का इस्तेमाल न करें। इससे स्किन और ड्राय होगी। चेहरे से रंग निकालने के लिए आप दही और बेसन, चंदन, गुलाब जल और हल्दी का पैक बनाकर इसका यूज चेहरे और शरीर पर करें।

78

कई बार कैमिकलयुक्त रंग हमारी स्किन पर दाग छोड़ते हैं। इसे निकालने के लिए थोड़ी सी रूई पर जैतून का तेल लेकर धीरे-धीरे त्वचा से रंगों को हटाएं। यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करेगा और साथ ही साथ सभी रंगों को भी हटा देगा।

88

याद रहें कि स्किन और हेयर केयर के अलावा सबसे ज्यादा जरूरी है अपनी डाइट का ध्यान रखना। आप जितना पानी पीएंगे आपकी त्वचा पर उतना निखार आएगा होली के बाद यह और भी जरूरी है क्योंकि यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करेगा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos