Holi 2022: होली से पहले अपने स्किन को इस तरह करें पैंपर, रंगों का नहीं पड़ेगा बुरा असर

लाइफस्टाइल डेस्क : होली (Holi 2022) का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। इस बार शुक्रवार, 18 मार्च को होली खेली जाएगी। इसके लिए लोग अभी से ही जोरों-शोरों से तैयारियां कर रहे हैं। होली खेलना तो लोगों को बहुत पसंद होता है, लेकिन इसके बाद स्किन की जो बैंड बजती है, उसके लिए पार्लर या स्किन स्पेशलिस्ट के पास जाकर आपको हजारों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। ऐसे में आप क्यों ना पहले से ही अपनी स्किन को पैंपर कर लें। ताकि होली के रंगों का आपकी स्किन पर बुरा असर ना पड़े। तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे 6 जरूरी टिप्स (pre holi skincare) जो आप होली खेलने से पहले करेंगे तो रंगों का नुकसान आपके ऊपर नहीं होगा और आप बेफिक्र होकर होली खेल भी सकेंगे...

Asianet News Hindi | / Updated: Mar 12 2022, 06:30 AM IST
16
Holi 2022: होली से पहले अपने स्किन को इस तरह करें पैंपर, रंगों का नहीं पड़ेगा बुरा असर

आइस क्यूब 
होली के दिन बाहर निकलने से पहले आप अपने चेहरे पर बर्फ लगा सकते हैं क्योंकि यह आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को बंद करने में मदद कर सकता है। बस अपने साफ चेहरे पर लगभग 10 मिनट के लिए बर्फ के टुकड़ों की हल्के हाथों से मालिश करें। यह आसान ट्रिक रंगों को आपकी त्वचा के अंदर जाने नहीं देगी और स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाएगी।

26

तेल
होली खेलने से पहले अपनी त्वचा पर अच्छी तरह से तेल जरूर लगाएं। यह आपकी त्वचा और रंगों के बीच एक लेयर की तरह काम करेगा। तेल रंगों को आपकी त्वचा के अंदर नहीं जाने देंगे और बाद में उन्हें हटाना भी आसान बना देंगे। इसके लिए आप नारियल तेल, बादाम का तेल या अरंडी का तेल जैसे विभिन्न तेलों का उपयोग कर सकते हैं।

36

सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजर 
बाहर निकलने और धूप में होली खेलने से पहले जरूरी है कि आप अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन की एक मोटी परत लगाएं। कम से कम 30-50 एसपीएफ का यूज करें, क्योंकि यह सूर्य की किरणों को आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाने देगा और आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज भी रखेगा। कोशिश करें कि आप टैनिंग से बचने के लिए वाटरप्रूफ सनस्क्रीम लगाएं।

ये भी पढ़ें- Holi 2022: होलिका दहन के समय को लेकर ज्योतिषियों में मतभेद, जानिए क्या है उचित समय और पूजा विधि?
2 अप्रैल से आरंभ होगी चैत्र नवरात्रि, बनेगा शनि-मंगल का शुभ योग, ग्रहों की स्थिति दिलाएगी शुभ फल

46

नेल पेंट
होली के रंगों को अपने नाखूनों से हटाना बहुत मुश्किल हो सकता है। होली के रंग उन पर हफ्तों तक टिके रह सकते हैं। इसका एक आसान उपाय है वार्निश या नेल पेंट लगाना। यह आपके नाखूनों और रंगों के बीच एक परत की तरह काम करेगा, जिससे आपके नाखून साफ ​​और सुरक्षित रहेंगे।

56

ढके हुए कपड़े
होली खेलने के लिए बाहर जाते समय कोशिश करें कि ऐसे कपड़े पहनें जो आपकी स्किन को ढकें। जैसे- पूरी बाजू के कपड़े पहनें ताकि कम क्षेत्र रंगों के संपर्क में आए औक कम नुकसान हो। इसी तरह शॉर्ट्स की जगह जींस या लॉग स्कर्ट पहनें। 

66

लिप बाम
होली खेलते हम चेहरे और बालों का ख्याल तो रख लेते हैं लेकिन होठ और कान जैसी सेंसेटिव जगहों को भूल जाते हैं। ऐसे में होठों और कानों पर लिप बाल्म या वैसलीन लगा लें, तो ये सुरक्षित रहेंगे और रंगों का कोई असर नहीं पड़ेगा।

Holashtak 2022: 17 मार्च को होलिका दहन के साथ खत्म हो जाएगा फाल्गुन मास, इसके पहले 8 दिन रहेगा होलाष्क

Holi 2022: रंगों के त्योहार पर दिखना है सबसे खास, तो ट्राई करें ये 5 डिफरेंट लुक, देखने वाला हो जाएगा कायल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos