सार
अगर आप फ्रेंड्स के साथ होली खेलने का प्लान बना रहे हैं और होली पार्टी में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो आप इन पांच ड्रेसिंग स्टाइल्स को फॉलो कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क: होली (Holi 2022) का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। इस बार होलिका दहन 17 मार्च 2022 को होगा। उसके बाद 18 मार्च को होली खेली जाएगी। वैसे तो होली के दिन नए कपड़े पहनने की कोई जरूरत नहीं होती है, क्योंकि रंग लगने से आपके सारे कपड़े खराब हो ही जाते हैं। लेकिन होली की पार्टी और सेल्फी-फोटोज में आपको स्टाइलिश भी तो दिखना है? ऐसे में अगर आप होली पार्टी में कुछ डिफरेंट और कूल लुक ट्राई करना चाहते हैं, तो हम आज आपको बताते हैं ऐसे पांच ड्रेसिंग आईडिया (dressing ideas for holi) जो आप इस बार होली पर ट्राई कर सकते हैं। इससे ना ही आपके कपड़े खराब होंगे और आपका लुक भी काफी स्टाइलिश नजर आएगा...
क्लासिक होली आउटफिट
होली पर अधिकतर लोग सफेद रंग पहनना पसंद करते हैं, क्योंकि जब रंग इसके ऊपर पड़ते हैं तो ये और ज्यादा खूबसूरत लगता है। वाइट कलर में फोटोज भी बहुत अच्छे आते हैं। ऐसे में अगर आपके पास कोई वाइट कलर की पुरानी शर्ट पड़ी है, तो आप उसे स्टाइल में पहन के इस बार होली पार्टी में अलग सकते हैं। इसके लिए वाइट शर्ट के अंदर किसी कंट्रास्ट कलर की इनर पहने और शर्ट को एक जैकेट की तरह पहन कर सामने से नॉट बांध लें। इसके साथ ब्लू कलर का डेनिम या शॉर्ट्स कमाल लगते हैं और आपको एक बेहतरीन लुक भी देते हैं।
व्हाइट कुर्ता विद जींस
होली पार्टी में अगर आप कुछ इंडो वेस्टर्न ट्राई करना चाहते हैं, तो इस बार वाइट कलर के कुर्ते के साथ ब्लू कलर का मॉम्स फिट जींस ट्राई कर सकते हैं। इसके साथ ही इसे एसेसराइज करने के लिए आप जंक ज्वेलरी पहन सकते हैं, क्योंकि होली के रंगों से जंक ज्वेलरी खराब भी नहीं होगी और आप इसे धो कर फिर से यूज कर सकते हैं।
मल्टी कलर प्रिंटेड t-shirt
टी शर्ट का क्रेज कभी भी पुराना नहीं होता और आजकल तो कई सारी रैंबो प्रिंट और मल्टी कलर की टी-शर्ट मार्केट में अवेलेबल है। ऐसे में आप होली की पार्टी पर मल्टी कलर प्रिंटेड टी-शर्ट पहन सकते हैं और इसे बाद में धोकर यूज भी कर सकते हैं, क्योंकि मल्टी कलर टीशर्ट पर होली के रंगों का ज्यादा असर होगा नहीं और इसे बाद में यूटिलाइज किया जा सकेगा।
स्कार्फ के साथ लुक को करे कंप्लीट
किसी भी ड्रेस के ऊपर स्कार्फ डाला जाए तो आप का लुक ऑटोमेटेकली रॉयल दिखने लगता है। ऐसे में अगर आप वाइट कलर की कोई ड्रेस पहन रहे हैं तो उसके साथ आप कंट्रास्ट कलर का जॉर्जेट या शिफॉन कपड़े का स्कार्फ डाल सकते हैं। प्रिंटेड स्कार्फ प्लेन वाइट कपड़ों के साथ बहुत अच्छे लगते हैं।
सेलिब्रिटी लुक
अगर होली पार्टी में आप सेलिब्रिटी जैसे खुद को ड्रेस-अप करना चाहते हैं, तो आपको शूज से लेकर अपने हेयरस्टाइल तक को मैनेज करना पड़ेगा। इसके लिए आप वाइट कलर की कोई टीशर्ट और शॉर्ट्स पहन सकते हैं। इसके साथ वाइट शूज या flip-flops कैरी करें। इसके बाद एक बेल्ट लगाकर अपने शॉट्स को अच्छा लुक दीजिए। साथ ही होली पार्टी में सनग्लासेस लगाना नहीं भूले। अगर आपको बाल खोलने हैं तो इसको अच्छी तरह से ब्लो ड्राई करें और अगर आप अपने बालों को डैमेज से बचाना चाहते हैं तो आप एक हाई पोनी या बन भी बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बैंकॉक घूमने गई और वहां से मिला आइडिया, फिर इस लड़की ने खड़ी कर दी एक अरब डॉलर की कंपनी