अगर आपके घर में कुछ समय से बुरा वक्त चल रहा है। जैसे- लड़ाई, झगड़े, क्लेश या फिर पैसों की तंगी और आप इससे छुटकारा चाहते हैं, तो होली की राख को घर में लेकर आए और इससे एक साफ पोटली में बांधकर किसी साफ और स्वच्छ जगह पर रख दें। इससे नेगेटिविटी दूर होती है और घर में सकारात्मकता आती है।