मोर पंख
छिपकली भगाने के लिए मोर पंख एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। दरअसल, मोर छिपकलियों को खाते हैं यही कारण है कि मोर पंख की स्मेल या इसे देख कर छिपकली दूर भाग जाती है और उस जगह पर दोबारा कभी नहीं आती है। ऐसे में आप अपने घर की उन जगहों पर मोर पंख रख दें, जहां से छिपकली आती हो यह दिखने में आपके घर की शोभा भी बढ़ाएगा और इससे छिपकली भी कोसों दूर रहेंगी।