स्कूल ड्रॉप आउट गौतम अडानी हैं आज दुनिया के तीसरे अमीर शख्स,डॉक्टर पत्नी के साथ ऐसे जीते हैं लाइफस्टाइल

Published : Oct 31, 2022, 11:40 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क.दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की सूची में भारत के गौतम अडानी (gautam adani) का दबदबा कायम है। वो दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्सियत बन गए हैं। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स में अडानी की नेटवर्थ 131.3 अरब डॉलर बताया गया है। भारत में उन्होंने मुकेश अंबानी को पीछे दो दिया है। स्कूलड्रॉप अडानी अपनी मेहनत और काबियलियत के दम पर यहां तक पहुंचे हैं। उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि अगर सपने में दम हो तो उसे पाने से कोई नहीं रोक सकता है। चलिए गौतम अडानी के लाइफस्टाइल और उनके निजी जिंदगी के बारे में नीचे बताते हैं...

PREV
17
स्कूल ड्रॉप आउट गौतम अडानी हैं आज दुनिया के तीसरे अमीर शख्स,डॉक्टर पत्नी के साथ ऐसे जीते हैं लाइफस्टाइल

गौतम अडानी किसी अमीर परिवार से नहीं आते हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर अडानी समूह की स्थापना की। अहमदाबाद के एक मिडिल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले गौतम जब स्कूल में थे तभी उनकी पढ़ाई छूट गई थी। वो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं। बावजूद इसके अपने अरबों-खबरों के बिजनेस को सफलतापूर्वक चला रहे हैं।
 

27

गौतम अडानी भले ही कम एजुकेटेड हो, लेकिन उन्होंने शादी एक डॉक्टर से की। प्रीति अडानी प्रोफेशनल डेंटिस्ट हैं। वो हर कदम पर अपने पति के साथ खड़ी नजर आती हैं। वो अपने मेडिकल कमिटमेंट के साथ-साथ ‘अडानी फाउंडेशन’ का भी कार्यभार संभालती हैं। ये फाउंडेशन बच्चों के शिक्षा के लिए काम करती है। 
 

37

गौतम अडानी के दो बच्चे हैं। जिनका नाम करण और जीत हैं। करण अपने पिता के बिजनेस में मदद करते हैं। ‘पर्ड्यू यूनिवर्सिटी’ से अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने वाले करण ‘Adani Ports and SEZ Limited’ (APSEZ) के सीईओ हैं। इनकी भी शादी हो चुकी हैं। करण ने 2013 में कॉरपोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि श्रॉफ के साथ सात फेरे लिए थे।

47

वहीं, गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी ने ‘पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी’ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वो भी अपने पिता के बिजनेस में हाथ बटा रहे हैं। 

57

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो गौतम अडानी का घर  लगभग 3.4 एकड़ में बना हुआ हैं। जिसकी कीमत 400 करोड़ रुपए हैं। अंदर महाराजाओं जैसे सुख-सुविधा मौजूद है।
 

67

अडानी जो कभी चॉल में रहते थे वो आज एक लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं। उनके पास 3  हेलिकॉप्टर है।3 बोम्बार्डियर और बीचक्राफ्ट विमान हैं।  वो घर से एयरपोर्ट पर जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं।

77

देश-विदेश में कई तरह के बिजनेस फैलाने वाले गौतम अडानी के पास फरारी समेत  BMW सीरिज की कई कारें भी  हैं।

Recommended Stories