लाइफस्टाइल डेस्क: भारतीय सेना के शौर्य और उनके बलिदान को सलाम करने के लिए हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है। बता दें कि ब्रिटिश शासन के दौरान 1 अप्रैल 1895 को भारतीय सेना की स्थापना की गई थी। जिसमें पहले भारतीय लेफ्टिनेंट जनरल केएम करिअप्पा थे, जिन्हें 15 जनवरी 1949 को इस पद पर नियुक्त किया गया था। तब से हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। ऐसे में आज भारतीय सेना दिवस के मौके पर आप हमारे देश के जवानों और उनके हौसले और बलिदानों को सलाम कर सकते हैं, जिन्होंने ना दिन देखा ना रात और हमारी और देश की सेवा के लिए दिन रात एक कर दिया...