Women's day 2022: वुमेंस डे पर अपने घर की महिलाओं को करवाना है स्पेशल फील, तो उन्हें दें 10 स्पेशल गिफ्ट

लाइफस्टाइल डेस्क: महिलाओं को स्पेशल फील करवाने वाला दिन बस कुछ दिन दूर है। हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जाता है, ताकि लैंगिक समानता का संदेश फैलाया जा सके और एक बेहतर समाज बनाने के लिए मिलकर काम किया जा सके। वैसे तो हर दिन महिलाओं का ही दिन होता है, लेकिन इस एक दिन हम उन्हें खास फील करवाकर उनका धन्यवाद कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर की किसी लेडी को कुछ स्पेशल गिफ्ट करने का सोच रहे है, तो हम आपको बताते हैं, ऐसी 10 चीजें जो आप उन्हें इस वुमेंस डे पर गिफ्ट (best gift ideas) कर सकते हैं...

Asianet News Hindi | / Updated: Mar 06 2022, 07:00 AM IST
110
Women's day 2022: वुमेंस डे पर अपने घर की महिलाओं को करवाना है स्पेशल फील, तो उन्हें दें 10 स्पेशल गिफ्ट

पर्स या वॉलेट
अलग-अलग तरह के पर्स और वॉलेट रखने का शौक अक्सर महिलाओं को है, तो आप अपनी मम्मी, बहन, फ्रेंड या गर्लफ्रेंड को अच्छी कंपनी का पर्स या वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं, ताकि वह जब भी आपके गिफ्ट को देखें, तो उन्हें आपकी याद आए।
 

210

एपिलेटर्स 
एक बेहतरीन एपिलेटर के साथ अपनी महिला को उसके अनचाहे बालों से मुक्ति दें जो उसे अपने घर पर आराम से उनसे छुटकारा पाने में मदद करेगा। इसके अलावा, एक बार एपिलेटर गिफ्ट करने से पार्लर में खर्च होने वाले पैसे भी बच जाएंगे। मार्केट में आपको 1500 से लेकर 5000 हजार तक के इलेक्ट्रिक एपिलेटर मिल जाएंगे।

310

गैजेट
यदि आप आपने घर की लेडी को सबसे अच्छा और महंगा गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे है, तो गैजेट उनमें से एक है। स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैब कुछ सबसे आम गैजेट हैं जो हर किसी को पसंद आते हैं। ये आप अपने बजट के अनुसार गिफ्ट कर सकते हैं।

410

फिटनेस बैंड
आजकल की हर औरत को फिट रहना पसंद है। ऐसे में आप वुमेंस डे पर अपने घर की लेडी को फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते हैं। ये स्टाइलिश होने के साथ ही आपकी हेल्थ की पूरी डिटेल रखता है। 

510

डिनर/लंच डेट
डिनर/लंच डेट पर उस विशेष व्यक्ति के साथ क्वालिटी टाइम बिताना किसी महिला को उपहार देने का सबसे अच्छा तरीका है। वुमेंस डे पर आप उन्हें बाहर किसी होटल या रेस्तरां ले जाएं और उन्हें अपने जीवन में उनका मूल्य बताएं।

610

ड्रेस
हर लड़की को कपड़ों का बहुत शौक होता है। ऐसे में आप अपने घर की लेडी के लिए कोई अच्छी ड्रेस, सलवार सूट या साड़ी या जैसी आउटफिट उन्हें पसंद हो वो गिफ्ट कर सकते हैं।

710

ईयरफोन या बर्ड्स
शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे म्युजिक का शौक न हो। यह सबसे बड़ा स्ट्रेस बस्टर है। इसलिए, आप महिला को ईयरबड्स या ईयरफोन गिफ्ट कर सकते हैं। 

810

स्किन केयर प्रोडक्ट्स
बहुत सी लड़कियों और महिलाओं को खुद को पैम्पर करना पसंद होता है। ऐसे में आप उन्हें वुमेंस डे पर लोशन, साबुन, बॉडी वॉश, और बॉडी स्प्रे जैसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स दे सकते हैं।

910

ब्यूटी प्रोडक्ट्स
अगर आपको घर की महिलाओं को मेकअप करने का शौक है, तो आप उन्हें ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे- लिपस्टिक, आई शैडो पेलेट, काजल, परफ्यूम या उनकी जरूरत की चीज गिफ्ट कर सकते हैं।
 

1010

कस्टमाइज गिफ्ट
अगर आप वुमेंस डे पर कुछ हटके गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आप कोई कस्टमाइज गिफ्ट बनवा सकते हैं। इसमें आप फोटोज का कोलाज, कस्टमाइज पेन, टी शर्ट या कप दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बैंकॉक घूमने गई और वहां से मिला आइडिया, फिर इस लड़की ने खड़ी कर दी एक अरब डॉलर की कंपनी

ब्यूटी प्रोडक्ट बेचकर कोई बना बिलेनियर, तो कोई है आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल, ये है भारत की 10 स्ट्रांग महिलाएं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos