समर में पाना है हॉट एंड कूल लुक, तो जाह्नवी कपूर का ये स्टाइल करें फॉलो

लाइफस्टाइल डेस्क. जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) बॉलीवुड में स्टाइलिश एक्ट्रेस में शुमार हैं। वो आए दिन नए-नए ट्रेंड यंग गर्ल के लिए सेट करती हैं। फिटनेस फ्रिक जाह्नवी खुद को प्रजेंटेबल बनाने के लिए हर दिन कुछ नया ट्राई करती हैं। कभी वो वेस्टर्न ड्रेस में एक्सपेरिमेंट करती हैं तो कभी ट्रेडिशनल लुक में लोगों को अपना दीवाना बनाती हैं। जाह्नवी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वो गर्मी के मौसम में लोगों को सुकून पहुंचाती नजर आ रही हैं। आप भी गर्मी में एक्ट्रेस जैसे आउटफिट और मेकअप करके कूल एंड हॉट लग सकती हैं। आइए नीचे के स्लाइड्स में देखते हैं बोनी कपूर की लाडली का समर लुक...

Nitu Kumari | Published : Jun 22, 2022 12:09 PM IST
16
समर में पाना है हॉट एंड कूल लुक, तो जाह्नवी कपूर का ये स्टाइल करें फॉलो

'धड़क' गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लू प्रिटेंड आउटफिट में कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें वो गजब की हसीन लग रही हैं।

26

ह्नवी कपूर ने ब्लू प्रिटेंड जैकेट, क्रॉप टॉप और प्लाजो पहन रखा था। एक्ट्रेस ने क्रॉप टॉप के ऊपर लॉन्ग जैकेट और प्लाजो को पेयर किया था। कॉटन ड्रेस में वो गर्मी को वो दूर भगाती दिखाई दीं।

36

बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी ने कानों में बड़ी सी डिजाइनर एयरिंग पहनकर इस आउटफिट के लुक को कंप्लीट करती नजर आईं। 
 

46

मेकअप की बात करें तो उन्होंने लाइट मेकअप के साथ अपने लिप और आईज को हाइलाइट्स किया था। ब्लैक मसकरा, काजल और आइलाइनर के साथ उन्होंने लाइट पिंक ग्लिटर सैडो इस्तेमाल किया था। पूरे लुक को उनकी ब्राउन लिपस्टिक खास बना रही थी।

56

अगर आप भी जाह्नवी कपूर की तरह दिखना चाहती हैं तो ऑनलाइन साइट्स पर उनके जैसा आउटफिट के ऑप्शन बहुत सारे मिल जाएंगे। बस आपको देखना होगा कि वो आउटफिट आपके फिगर पर परफेक्ट दिखता है कि नहीं।

66

अगर आप भी जाह्नवी कपूर की तरह दिखना चाहती हैं तो ऑनलाइन साइट्स पर उनके जैसा आउटफिट के ऑप्शन बहुत सारे मिल जाएंगे। बस आपको देखना होगा कि वो आउटफिट आपके फिगर पर परफेक्ट दिखता है कि नहीं।

और पढ़ें:

शारीरिक संबंध बनाने से पहले जान ले ये जरूरी बात, नहीं तो हो सकते हैं इस दुर्लभ बीमारी के शिकार

मॉनसून में बनाए अदरक मसाला वाली ये स्पेशल चाय, 3 सीक्रेट चीज डालकर बढ़ाएं Tea का स्वाद

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos