200 लोगों के साथ सेक्स कर चुकी हैं हॉलीवुड की ये अदाकारा, बोलीं-एक मूवी ने बदल दी जिंदगी

लाइफस्टाइल डेस्क. एक दो नहीं..बल्कि 200 लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने की एक आम इंसान सोच भी नहीं सकता है। लेकिन हॉलीवुड में एक ऐसी अभिनेत्री मौजूद हैं जिन्होंने अब तक की जिंदगी में 200 लोगों के साथ सेक्स लाइफ जी चुकी हैं। उस अदाकारा का नाम हैं जेनिफर  कूलिज (Jennifer Coolidge)। जेनिफर ने अपने जीवन से जुड़े इस बड़े राज को खोलकर हर किसी को हैरान कर दिया है। उन्होंने बताया कि किस तरह एक मूवी ने उनकी लाइफ को बदलकर रख दिया। आइए नीचे की स्लाइड्स में जेनिफर कूलिज के लाइफस्टाइल और उसके खुलासे के बारे में जानते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2022 12:29 PM IST
17
200 लोगों के साथ सेक्स कर चुकी हैं हॉलीवुड की ये अदाकारा, बोलीं-एक मूवी ने बदल दी जिंदगी

बेहद ही लग्जरी लाइफ जीने वाली जेनिफर कूलिज उम्र के 60वें पायदान पर पहुंच चुकी हैं। 1999 में फिल्म 'अमेरिकन पाई' (American Pie) ने उनके करियर को नया आयाम दिया। उन्होंने कहा कि इस मूवी की वजह से उन्हें प्रसिद्धि से ज्यादा आत्मसंतुष्टि मिली।

27

अमेरिकन पाई मूवी में अपने बेटे के दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए बेचैन रहने वाली महिला का किरदार निभाने वाली जेनिफर कूलिज इस मूवी के बाद करीब 200 लोगों के साथ सो चुकी हैं।

37

अमेरिकन पाई में अपने किरदार की बोल्डनेस को लेकर जेनिफर ने इंटरव्यू में बताया कि करीब 10 साल तक ऑडिशन में रिजेक्ट होने के बाद उनके मन से डर निकल गया था। उन्होंने कहा कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं था। इस मूवी ने उस वक्त 1800 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड बिजनेस किया था।

47

जेनिफर इसके बाद कई मूवी की। लेकिन साल 2021 में उन्होंने The White Lotus सीरीज करके फिर से अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। 60 की उम्र में भी जेनिफर काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं।
 

57

हालांकि कोरोना काल में अदाकारा की लाइफ कुछ डिस्टर्ब जरूर हुई। उन्होंने बताया कि महामारी ने उनके मेंटल हेल्थ पर असर डाला था। वो हर दिन दुखद समाचार पढ़ती थी। जिससे वो बेचैन रहती थी। उनका वजन भी बढ़ गया था। 

67

जेनिफर कूलिज के दौलत की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 6 मिलियन डॉलर की मालकिन हैं। उन्होंने शादी नहीं की। लेकिन उनका नाम कई एक्टर के साथ जुड़ चुका है।

77

जेनिफर कूलिज ने अमेरिकन पाई के अलावा 2 Broke girls,Single All the Way,Like a Boss समेत कई मूवी में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा कई टीवी शोज भी कर चुकी हैं। (फोटो क्रेडिट:Jennifer Coolidge/Instagram)

और पढ़ें:

2 बेटियों का करोड़पति बाप गर्लफ्रेंड के साथ कर रहा था पार्टी, क्लब में हुआ कुछ ऐसा हो गई उसकी मौत

हर-हर शंभू गाने वाली फरमानी नाज की दर्दनाक कहानीः मारपीट-गालियां और टॉर्चर..फिर एक दिन टूट गया सब्र का बांध

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos