बॉलीवुड स्टार्स की अजीबोगरीब आदतः किसी को बाथरूम धोने का शौक-कोई पहनता है गंदी जींस

Published : Jan 09, 2023, 04:06 PM ISTUpdated : Jan 09, 2023, 06:18 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: ज्यादातर लोग अपने पसंदीदा सितारों को अपना आइडियल मानते हैं और उन्हीं की तरह अपनी लाइफ स्टाइल भी जीना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आपके सितारे जो बाहर से एकदम परफेक्ट लगते हैं, अंदर से उनमें भी कुछ अजीबोगरीब हैबिट्स होती हैं। जिसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया है। ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं 6 ऐसे बॉलीवुड सितारों की वियर्ड हैबिट्स जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे...

PREV
16
बॉलीवुड स्टार्स की अजीबोगरीब आदतः किसी को बाथरूम धोने का शौक-कोई पहनता है गंदी जींस

शाहरुख खान
बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने खुलकर अपनी अजीबोगरीब आदतें कबूल की, उसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी शामिल है। एक बार उन्होंने बताया था कि उनके वॉर्डरोब में 1500 से ज्यादा जींस हैं। उन्हें स्पोर्टी और फैशनेबल रहना पसंद है, वह किसी पार्टी या किसी अवसर पर एक जैसी जींस नहीं पहनते हैं।

26

आमिर खान
दूसरी ओर आमिर खान अपनी स्वच्छता को लेकर बिल्कुल भी सजग नहीं है। ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आमिर नियमित रूप से नहाना पसंद नहीं करते हैं।

36

प्रीति जिंटा
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति ने खुलासा किया था कि वह काफी हाइजीनिक हैं और उन्हें बाथरूम की सफाई करना बहुत पसंद है।
 

46

सनी लियोन
सेक्सी और बोल्ड एक्ट्रेस और एमटीवी स्प्लिट्सविला होस्ट सनी ने खुलासा किया था कि वह नियमित रूप से हर 15 से 20 मिनट में अपने पैर साफ करती हैं। 

56

सुष्मिता सेन 
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने अजीब शौक की वजह से खूब चर्चा में रही हैं। दरअसल, उन्हें सांपों से बेहद प्यार है और खबरों के मुताबिक उनके घर में एक पालतू अजगर भी है, जो काफी वीयर्ड और हैरान कर देने वाला है।

66

करीना कपूर
बॉलीवुड डीवा और नवाब साहब की बेगम करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी वियर्ड हैबिट्स के बारे में बात करते हुए बताया था कि वो अपनी जींस को महीनों तक नहीं धोती है और जब भी वह ट्रेवल करती है तो उसे ही पहनती है। इतना ही नहीं बेबो अक्सर नाखूनों को चबाती है जो एक अनहाइजीनिक हैबिट है।

और पढ़ें: 7 PHOTOS:छोटे कपड़ों पर मत जाइए, पुराने ख्यालों की है मॉडल, बिना कुंडली मिले नहीं बनाती रिलेशन

ये है भारत की 10 सबसे हॉट फीमेल एथलीट्स, एक तो है क्रिकेटर की वाइफ

Recommended Stories