Leena Nair Lifestyle: इतनी स्टाइलिश जिंदगी जीती है Chanel की CEO लीना नायर, 8 फोटो में देखें उनकी लाइफ

लाइफस्टाइल डेस्क : पूरी दुनिया में भारत हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है। कुछ दिन पहले ही पराग अग्रवाल ने ट्विटर की कमान संभाली थी। अब एक और भारतीय मूल की नागरिक लीना नायर (Leena Nair) को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) का CEO बनाया गया है। लीना नायर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं। वह अभी तक एंग्लो-डच कंपनी यूनिलीवर की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। लेकिन इस पद से इस्तीफा देकर वह फैशन ब्रांड शनैल ज्वाइन कर रही हैं। आइए आज हम आपको दिखाते हैं लीना नायर की लक्जरी लाइफस्टाइल...

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2021 6:18 AM IST
19
Leena Nair Lifestyle: इतनी स्टाइलिश जिंदगी जीती है Chanel की CEO लीना नायर, 8 फोटो में देखें उनकी लाइफ

लीना नायर का जन्म 1969 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूलिंग भी कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से की है। एक मीडिल क्लास फैमिली में जन्मीं लीना बचपन से ही बहुत महत्वाकांक्षी हैं। वह बताती हैं, कि एमबीए करने के लिए उन्हें अपने पिता को मनाने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी थी।

29

दरअसल, जब उन्हें इंजीनियरिंग करने के बाद एमबीए के लिए जमशेदपुर के जेवियर्स कॉलेज से ऑफर मिला, तो उन्हें जमशेदपुर जाकर पढ़ना था, जहां ट्रेन से जाने में करीब 48 घंटों का वक्त लगता है। ऐसे में उनके पिता ने उन्हें वहां जाने से मना कर दिया। लेकिन लीना ने अपने पिता को मनाया और जमशेदपुर से अपना एमबीए पूरा किया। यहीं से वह हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड से 1992 में जुड़ी थीं और उन्होंने 3 दशक तक काम किया।  

39

अपनी कड़ी मेहनत और लगन से लीना ने बहुत जल्दी सफलता का स्वाद चख लिया। 2013 में उन्होंने भारत से लंदन का रुख कर लिया था और Anglo-Dutch कंपनी के लंदन हेक्वार्टर में लीडरशिप और ऑर्गेनाइजेशन डवलेपेंट का ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट बनीं। इसके बाद 2016 में वह यूनीलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की सीएचआरओ (CHRO) भी बनीं। 

49

अभी तक वह यूनीलीवर की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी थीं, लेकिन अब उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है और फेमस फैशन ब्रांड शनैल को ज्वाइन किया है। वह जनवरी से इस ग्रुप में शामिल होंगी। 

59

आपको बता दें कि, Chanel एक बहुत बड़ा फैशन ब्रांड है, जो कपडों से लेकर एसेसरीज, पर्स और बहुत सी चीजें बनाता है। यह ब्रांड एक फ्रांसीसी अरबपति एलेन वर्थाइमर (Alain Wertheimer) और जेरार्ड वर्थाइमर (Gerard Wertheimer) ने मिलकर बनाया है। अब इसकी ग्लोबल एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका लीना नायर निभाएंगी। 

69

शनैल की सीईओ लीना नायर की पर्सनल लाइफ की बात की जाए, तो 52 साल की उम्र में भी वह गजब की खूबसूरत हैं। उनकी कद-काठी और फिगर काफी मेंटेन है।

79

प्रोफेशनल लाइफ के साथ लीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके कुल 15K फॉलोअर्स है और अब शनैल की सीईओ बनने के बाद उनकी पॉपुलारिटी और बढ़ती जा रही है।

89

लीना इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। अब इस फोटो में ही देख लीजिए की ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस में वह कितनी यंग और खूबसूरत लग रही हैं।

99

शनैल जॉइन करने के बाद लीना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि- 'शनैल में बतौर CEO काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। शनैल एक प्रतिष्ठित कंपनी है। मुझे हमेशा इस बात का गर्व रहेगा कि मैंने यूनिलीवर में काम किया। यूनिलीवर से मुझे बहुत प्यार और सम्मान मिला। '

ये भी पढ़ें- Leena Nair: बहुत समझाने के बाद एमबीए कराने के लिए तैयार हुए थे पिता, अब बनेंगी Chanel की ग्लोबल सीईओ

Geeta Phogat Birthday: डाइट-शाइट सब छोड़ आलू मटर और मक्खन वाली रोटी के ललचाता है 'दंगल गर्ल' का मन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos