लाइफस्टाइल डेस्क : 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi Punyatithi) है। इसी दिन 1948 के दिन नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी। उन्होंने अपना जीवन बेहद ही सादगीपूर्ण तरीके सी जिया। छोटे कद के दुबले पतले से गांधी जी सभी के प्रेरणास्रोत हैं। गांधी जी ने ना सिर्फ देश को आजादी दिलाई बल्कि उनका पूरा जीवन ही लोगों के समर्पित रहा। उनके कुछ उपदेश ऐसे हैं, जो आज के युवाओं को अनुशासन से लेकर संयम तक सीखाते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं, महात्मा गांधी के ऐसे वचन, जिसका अनुसरण हर व्यक्ति को करना चाहिए...