1 बार में 6 बोतल शैंपू लगाकर ये महिला धोती है अपने बाल, 40 साल में 110 फीट लंबी हुई चोटी

लाइफस्टाइल डेस्क : हर इंसान के अपने अलग-अलग शौक होते हैं और जब अपने शौक को इंसान अपना जुनून और जज्बा बना लेता है, तो उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness book of World Records) में दर्ज करवाने से कोई नहीं रोक सकता। ठीक इसी तरह से 60 वर्षीय आशा मंडेला (Asha Mandela) नाम की महिला है, जो 20 साल से अपने बाल बढ़ा रही है और अब तो उनके बाल की लंबाई 110 फीट भी हो गई है। इतना ही नहीं आशा मंडेला का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है। तो चलिए आपको मिलवाते हैं हेयर क्वीन आशा मंडेला से...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 29, 2022 8:25 AM IST
19
1 बार में 6 बोतल शैंपू लगाकर ये महिला धोती है अपने बाल, 40 साल में 110 फीट लंबी हुई चोटी

यह है 60 वर्षीय आशा मंडेला जो फ्लोरिडा के क्लेयरमोंट में रहती हैं। जब यह 20 साल की थी तब से इन्होंने अपने बाल बढ़ाना शुरू किया और 40 साल तक इन्होंने अपने बालों को नहीं कटवाया है।

29

बताया जाता है कि आशा पहले त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप में रहती थी। लेकिन 20 साल की उम्र में वह न्यूयॉर्क चली आई। इसके बाद उन्होंने अपने बालों को बढ़ाना शुरू किया इसके लिए वह अच्छी डाइट लेने के अलावा अपने बालों में आइलिंग किया करती है। जिससे उनके बालों की लंबाई बढ़ी।

39

इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि आशा मंडेला के बाल कितने लंबे हैं और इसे संभालने के लिए उन्होंने गले में इसे लपेटा हुआ है, जो किसी रस्सी की तरह नजर आ रहा है।

49

आशा मंडेला ने बताया कि साल 2009 में उन्होंने सबसे लंबे ड्रेडलॉक बालों का रिकॉर्ड बनाया, जब उनके बाल 6 फीट लंबे थे। ड्रेडलॉक का मतलब साधुओं के बाल की तरह होता है। जो रस्सी की तरह दिखते हैं उन्हें ही ड्रेडलॉक कहा जाता है।

59

अपने बालों को मेंटेन रखने के लिए आशा खूब केयर करती हैं। वह बताती हैं कि उन्हें हर हफ्ते बाल धोने के लिए 6 शैंपू की बोतल लगती हैं और इन्हें सुखाने के लिए पूरे 2 दिन लगते हैं।

69

आशा के हेयर लेंथ बात की जाए तो इनके बाल 11 नवंबर 2009 को 5.96 मीटर यानी कि लगभग 19 फीट के थे और आज इनकी बाल की लंबाई 33.5 मीटर यानी कि 110 फिट हो गई है। इतना ही नहीं आशा के बालों का वजन 19 किलो है।

79

अपने सिर पर भार न आए इसलिए आशा अपने बालों को कपड़े से बांधकर रखती है और उसे कमर पर लटका लेती हैं, ताकि गर्दन और सिर पर लोड ना पड़े।

89

आशा के लंबे बाल देखकर सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। इन्हें हजारों लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। जिनके लिए वह अपनी तस्वीरें आए दिन शेयर करती रहती हैं।

99

बता दें कि आशा के पति केन्या के पेशेवर लॉक स्टाइलिश है और बालों में ड्रेडलॉक बनाते हैं। आशा अपने बालों की स्टाइलिंग अपने हस्बैंड से ही करवाती हैं जिनका नाम इमैनुएल चेगे है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos