Miss Pakistan Universe 2022: महिला डॉक्टर की खूबसूरती पर फिदा हुआ पूरा पाकिस्तान, सिर पर सजा ताज

Published : Feb 05, 2022, 09:10 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : लाहौर की डॉ शफाक अख्तर (doctor Shafaq Akhtar) को कनाडा में आयोजित एक वर्चुअल ब्यूटी पेजेंट में मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल 2022 (Miss Pakistan Universal 2022) चुना गया। शफाक पेशे से एक डॉक्टर है और गजब की खूबसूरत हैं। मिस पाक यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद शफाक ने कहा कि इस इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना सम्मान की बात है और वह पाकिस्तान का नाम रोशन करने की कोशिश करेंगी। आइए आज हम आपको मिलवाते हैं पाकिस्तान की इस खूबसूरत डॉक्टर कम मॉडल से, जिसने अपने देश का नाम रोशन किया है...

PREV
16
Miss Pakistan Universe 2022: महिला डॉक्टर की खूबसूरती पर फिदा हुआ पूरा पाकिस्तान, सिर पर सजा ताज

शफाक अख्तर पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली हैं। यहीं से उन्होंने अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई की एक सफल डॉक्टर बनीं। डॉक्टर बनने के साथ ही उन्हें मॉडलिंग में भी इंटररेस्ट था और उन्होंने इसमें भी अपना करियर बनाने का विचार किया।

26

मॉडलिंग करियर में कदम रखने के बाद उन्होंने कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया और कई खिताब जीतें। लेकिन हाल ही में उन्होंने कनाडा में आयोजित एक वर्चुअल ब्यूटी पेजेंट में मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल 2022 का खिताब अपने नाम किया।

36

इसके बाद लाहौर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल डॉ शफाक को पूर्व मिस पाकिस्तान यूनिवर्स, समन शाह ने ताज पहनाया। अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा कि, भविष्य में मैं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लूंगी और पाकिस्तान को प्रसिद्ध बनाने की कोशिश करूंगी।

46

इसके अलावा मिस सना हयात ने मिस पाकिस्तान ग्लोबल का खिताब जीता। इसके बाद, श्रीमती नादा खान मिसेज पाकिस्तान वर्ल्ड बनने में सफल रहीं। वहीं, शायरा रॉय को मिस ट्रांस ब्यूटी क्वीन के खिताब से नवाजा गया।

56

डॉ शफाक हॉस्पिटल और मॉडलिंग ड्यूटी खत्म करने के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 5 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 

66

अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए उनकी खूबसूरती और टैलेंट का एक उदाहरण। एक तस्वीर में वह डॉक्टर की यूनिफॉर्म पहने नजर आ रही है, तो दूसरी में अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं।

ये भी पढ़ें- Valentine's Day: पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए होना है तैयार, ऐसे करें लाइट मेकअप, दिखेगा नेचुरल ग्लो

साड़ियों के हो शौक़ीन? भारतस्थली से खरीदें बेस्ट कारीगरों द्वारा बनाई गई रॉयल बनारसी साड़ी

Post Covid exercises: कोरोना के बाद फिर से होना चाहते है फिट, तो इन आसान एक्सरसाइज से करें शुरुआत

Recommended Stories