लाइफस्टाइल डेस्क : प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day 2022) का दिन बहुत ही खास होता है। इस दिन गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड एक-दूसरे के साथ समय बिताते है और डेट पर जाते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे पर डेट पर जानें का प्लान कर रही हैं, तो अभी तक आपने अपनी ड्रेस फाइनल कर ली होगी। अब उस ड्रेस के साथ कैसा मेकअप किया जाए, जिससे आप खूबसूरत भी दिखें और नो मेकअप लुक (Valentine's Day party look) भी नजर आए, तो आज हम आपको बताते हैं, स्टेप बाय स्टेप (step by step process) लाइट मेकअप करने का तरीका-
लाइट मेकअप के लिए जरूरी चीजें
मॉइस्चराइजर
प्राइमर
फाउंडेशन
कंसीलर (ऑप्शनल)
आई शेडो
ब्लशर
आईलाइनर
काजल
लिपस्टिक/लिप ग्लॉस