बारिश में ये कपड़े रखेंगे आपको कूल, आरामदायक के साथ आपको दिखाएंगे ग्लैमरस

लाइफस्टाइल डेस्क : गर्मियों में हम सूती कपड़े पहनते हैं। ठंड में हम स्वेटर, जैकेट पहनते हैं, लेकिन जब बात बारिश (monsoon) की आती है तो लोगों को बड़ा कंफ्यूजन होता है कि इस मौसम में क्या पहना जाए?इस मौसम में एक तो ना ज्यादा ठंड होती है और ना ज्यादा गर्मी, साथ ही चिपचिपाहट भरे मौसम में कपड़ों को लेकर बड़ी टेंशन होती है कि ऐसा क्या पहना जाए जो कंफर्टेबल होने के साथ ही स्टाइलिश भी लगे। तो चलिए आज आपकी टेंशन को दूर करते हैं और आपको बताते हैं 7 ऐसे ड्रेसिंग आइडियाज (dress idea for monsoon) जो आप बरसात के मौसम में ट्राई कर सकते हैं...
 

Asianet News Hindi | / Updated: Jul 10 2022, 03:57 PM IST
17
बारिश में ये कपड़े रखेंगे आपको कूल, आरामदायक के साथ आपको दिखाएंगे ग्लैमरस

फ्लोरल प्रिंट 
बरसात के दिनों में जैसे पेड़ पौधे और हरियाली नजर आती है हमें देखने में कितना अच्छा लगता है। ठीक उसी तरह से अगर हम फ्लोरल प्रिंट कपड़े पहनते हैं, तो यह बारिश में बहुत अच्छे लगते हैं और हमारे लुक को काफी इनहांस करते हैं। ऐसे में आप फ्लोरल प्रिंट साड़ी, सूट, कुर्ते, शर्ट आदि पहन सकते हैं।

27

वाइब्रेंट कलर चुनें
अक्सर लोग चटकीले कलर पहनने से बचते हैं। लेकिन अगर आप मानसून में वाइब्रेंट कलर जैसे रेड, येलो, ग्रीन पहनते हैं तो यह आपके ऊपर बहुत अच्छे लगते हैं। बारिश के मौसम में यह कलर खूब पसंद किए जाते हैं।

37

स्किन टाइट कपड़े पहनने से बचें 
बारिश में हमें बॉडी हगिंग या स्किन टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि पानी लगने से यह कपड़े तुरंत ही ट्रांसपेरेंट हो जाते हैं और शरीर के अंग इसमें दिखने लगते हैं। ऐसे में आप हमेशा लूज फिटिंग के कपड़े पहनें।
 

47

स्कार्फ से लुक को करें कंप्लीट 
मानसून में अगर आप जींस टॉप कैरी रहे हैं या कोई ड्रेस पहन रहे हैं, तो उसके साथ एक स्कार्फ जरूर कैरी करें। यह दिखने में भी बहुत अच्छा लगता है और जब बारिश में भीग जाने की वजह से कपड़े ट्रांसपेरेंट हो जाते हैं। ऐसे में यह स्कार्फ आपके लिए यूजफुल होते हैं।

57

नायलॉन कपड़ों का करें चुनाव
बारिश के दिनों में गीले हो जाने से कपड़े जल्दी सूखते नहीं है। ऐसे में आप नायलॉन फैब्रिक मानसून में चुन सकते हैं। यह जल्दी सूख जाते हैं, क्योंकि इसमें पानी ज्यादा टिकता नहीं है और दिखने में भी यह फैब्रिक काफी स्टाइलिश लगता है।
 

67

बाग प्रिंट करें ट्राई 
बारिश के मौसम में आप कॉटन के बाग प्रिंट के कपड़े ट्राई कर सकते हैं। यह काफी अच्छे लगते हैं और थोड़ा बहुत गीला होने पर जल्दी सूख भी जाते हैं। आजकल बाग प्रिंट सिर्फ कॉटन नहीं बल्कि शिफॉन और जॉर्जेट जैसे मटीरियल पर भी उपलब्ध है।

77

पॉलिएस्टर फैब्रिक का करें चुनाव 
स्पोर्ट्स वीयर में हम पॉलिएस्टर फैब्रिक चुनते हैं, क्योंकि इसमें पसीना अब्जॉर्ब हो जाता है। यह कपड़े बारिश में भी काफी उपयोगी होते हैं, क्योंकि पानी पड़ने पर यह ट्रांसपेरेंट नहीं होते हैं और जल्दी सूख भी जाते हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के पॉलिएस्टर पैंट्स और टीशर्ट, टॉप अवेलेबल है, जो कंफर्टेबल होने के साथ ही काफी स्टाइलिश भी होते हैं।

और पढ़ें: एक लड़की ने उस महिला से शादी की जो 20 साल पहले उसका ब्यॉयफ्रेंड रह चुकी थी, पढ़ें अजब प्यार की गजब कहानी

दुनिया के अजब-गजब नियम:कहीं मोटा होना जुर्म , तो कहीं शर्टलेस होने पर जुर्माना, जानें 11 देशों ऊटपटांग कानून

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos