Published : Jul 09, 2022, 11:27 PM ISTUpdated : Jul 10, 2022, 08:02 AM IST
लाइफस्टाइल डेस्क : आज ईद उल-अज़हा (eid ul adha 2022) या बकरीद (bakrid) का त्योहार मनाया जा रहा। इस मौके पर, दुनिया भर के मुसलमान एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देते हैं और घरों में दावतें आयोजित की जाती है। यह त्योहार मुस्लिम लोगों के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में अगर ईद पर आप अपने करीबियों को गले लगाकर बधाई नहीं दे पा रहे हैं, तो उन्हें इन मैसेज, कोट्स, फोटोज और व्हाट्सएप स्टेटस (Eid wishes, WhatsApp Messages, photos and quotes) से विश कर सकते हैं....
बकरीद के अवसर पर, आपके सभी बलिदानों को अल्लाह द्वारा सराहा जाए और वो आपकी सभी प्रार्थनाओं को स्वीकार करें।
ईद-उल-अधा मुबारक!
210
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां, ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां, ईद है खुदा का एक नया तबरोक, इसी लिए कहते हैं सब बकरीद मुबारक।
310
बलिदान और शाश्वत विश्वास का त्योहार ईद-उल-अधा हमें प्यार, करुणा और आपसी समर्थन के माध्यम से एकजुट रखें।
बकरीद मुबारक।
410
दिल की गहराइयों से निकली हुई इस दुआ के साथ। खुदा आपकी जिदंगी को खुशियों, रहमतों और कामयाबी से भर दें।
बकरीद मुबारक
510
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
बकरीद मुबारक
610
आया है आज का दिन ये मुबारक, सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ, ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा, आप सबको हमारी तरफसे बकरीद मुबारक।
710
इस खुशी के मौके पर आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक की शुभकामनाएं। ईश्वर आपको आने वाले साल में अच्छा स्वास्थ्य और सफलता प्रदान करें।
810
अल्लाहु अकबर,अल्लाहु अकबर,अल्लाहु अकबर... जैसा कि आप ईद अल-अधा पर अपनी दुआ पढ़ते हैं, अल्लाह आपको बरकत दें और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।
ईद अल-अधा मुबारक!
910
जब मेरी बाहें मेरे दिल के करीब लोगों तक नहीं पहुंच पाती हैं, तो मैं हमेशा उन्हें अपनी प्रार्थनाओं से गले लगाता हूं। अल्लाह की शांति तुम्हारे साथ हो। आपको ईद मुबारक की बहुत बहुत बधाई।
1010
अल्लाह आपको और आपके प्रियजनों को आज और हमेशा खुशियां और सफलता प्रदान करें। हैप्पी बकरीद ईद!