विंटर्स के लिए एकदम परफेक्ट है मोदी जी का ये स्टाइल, देखें 5 फोटो में किस तरह कैरी करें मेंस शॉल

लाइफस्टाइल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इन दिनों अपनी शॉल (pashmina shawl) की वजह से खूब चर्चा में है। दरअसल, हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly election) के अंतिम चरण में मतदान से पहले पीएम मोदी अहमदाबाद में अपने मां हीराबेन से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ऑरेंज कलर की पशमीना शॉल ओढ़ी थी। इस शॉल की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वायरल फोटो में इसकी कीमत 135000 से ज्यादा है। वैसे पीएम मोदी अपने शॉल लुक को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं और जब सर्दियों की बात हो तो इस तरीके से शॉल कैरी करना काफी स्टाइलिश लगता है। ऐसे में आइए हम आपको दिखाते हैं पीएम मोदी की पांच विंटर लुक्स जिन्हें आप भी ट्राई कर सकते हैं....

Deepali Virk | Published : Dec 6, 2022 6:11 AM IST
15
विंटर्स के लिए एकदम परफेक्ट है मोदी जी का ये स्टाइल, देखें 5 फोटो में किस तरह कैरी करें मेंस शॉल

सबसे पहले पीएम मोदी के हालिया लुक की बात करते हैं। जब वह अहमदाबाद में अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हर एक कुर्ते सफेद पायजामा के साथ कॉन्ट्रास्ट शेड में ऑरेंज कलर की पशमीना शॉल ओढ़ी हुई है। इसमें अलग-अलग रंग के धागों से बहुत फाइन काम किया हुआ है, जो काफी स्टाइलिश लग रहा है। इसे एक शोल्डर पर कैरी करके पीएम मोदी ने अपने लुक को पूरा किया।

25

पीएम मोदी की यह तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी, जब वह 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 से जयंती के मौके पर कोलकाता गए थे। ठंड के दौरान उन्होंने क्रीम कलर की शॉल पहनी थी। जिस पर मेहरून कलर का पतला सा बॉर्डर दिया हुआ है। उन्होंने एक कंधे पर शॉल लेकर इसे चारों तरफ रैप किया हुआ है।

35

मोदी जी के विंटर लुक की बात करें तो जब वह केदारनाथ धाम में माथा टेकने जाते हैं, तो उस समय उनका लुक हमेशा ही चर्चा में रहता है। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए उन्होंने ब्लू कलर के कुर्ते के साथ लाइट ब्लू कलर की जैकेट पहनी और उस पर बेहद ही खूबसूरत मल्टीकलर से काम की हुई व्हाइट कलर की शॉल ओढ़ी है। जिसे एक कंधे पर लेकर दूसरे हाथ में रेप किया हुआ है।

45

मोदी के शॉल लुक की बात हो तो यह तस्वीर हम कैसे भूल सकते हैं। जिसमें उन्होंने महाराष्ट्रियन टोपी लगाते हुए बहुत ही सुंदर गोल्डन वर्क की हुई शॉल कैरी की है। इसे उन्होंने कंधे से डाला हुआ है और इसके साथ उन्होंने शंखवाली माला भी पहनी है।

55

सिंपल से व्हाइट कुर्ते, ब्राउन जैकेट के साथ यह मोनोग्राम शॉल काफी स्टाइलिश लग रही है। इसे पीएम मोदी ने अपने लेफ्ट शोल्डर पर कैरी किया हुआ है और यह उनके सिंपल लुक को और ज्यादा स्टाइलिश लुक दे रही है।

और पढ़ें: Bhimrao Ambedkar Death Anniversary: बाबा साहेब के ये 15 वचन जो हर युवा को करते है मोटिवेट

व्लादिमीर पुतिन इस जानलेवा बीमारी से रहे हैं जूझ, घर की सीढ़ी से गिरने और मल त्यागने की खबर ने सबको चौंकाया

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos