Teachers Day 2022 : शिक्षक दिवस पर अपने गुरुओं को भेजें ये मैसेज, कोट्स और विशेज

लाइफस्टाइल डेस्क : शिक्षण दुनिया का सबसे प्रभावशाली काम है। शिक्षक अपने छात्रों को ज्ञान और सीख के साथ कई और दुनिया और समाज की कई चीजें सिखाते हैं। शिक्षक एक मित्र, मोटीवेटर और मार्गदर्शक होता है, जो हमें सही रास्ते और दिशा पर ले जाता है। शिक्षकों के इसी योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (teachers day 2022) मनाया जाता है। इस दिन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है। ऐसे में शिक्षक दिवस के मौके पर अगर आप अपने फेवरेट टीचर को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो उन्हें यह मैसेज, कोट्स और विशेष (teacher's day wishes in Hindi) भेज सकते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2022 9:13 AM IST
110
Teachers Day 2022 : शिक्षक दिवस पर अपने गुरुओं को भेजें ये मैसेज, कोट्स और विशेज

हम आप जैसे शिक्षकों का सम्मान करते हैं, जो अपने सभी कार्यों में अपना बलिदान देते हैं। तो धन्यवाद, मेरे शिक्षक, आपने जो कुछ दिया उसके लिए। मैं आपका छात्र होने के लिए आभारी हूं। मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए चुनौती देने और मुझमें सीखने के लिए जुनून पैदा करने के लिए धन्यवाद। 
शिक्षक दिवस की मुबारक!

210

शिक्षक दिवस की मुबारक! आपसे बहुत सी चीजें सीखने का अवसर मिला है, मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद! हमें अपने स्कूलों और विश्वविद्यालयों में आप जैसे और प्रशिक्षकों की आवश्यकता है।

310

मुझे एक ऐसा विषय पढ़ाने के लिए धन्यवाद जो मुझे लगा कि मैं कभी समझ नहीं सकता या इसमें दिलचस्पी नहीं है। सीखने को मजेदार बनाने के लिए धन्यवाद। 
शिक्षक दिवस की मुबारक!
 

410

कोई सफलता कहता है, कोई मंजिल समझता है, मगर छात्रों की कमजोरी को सिर्फ शिक्षक समझता है।
हैप्पी टीचर्स डे
 

510

हमारे माता-पिता ने हमें जीवन दिया और यह आप ही थे जिन्होंने हमें इसे जीना सिखाया। आपने हमारे चरित्र में ईमानदारी, अखंडता और जुनून का परिचय दिया। शिक्षक दिवस की मुबारक!

610

साक्षर हमें बनाते हैं, जीवन क्या है समझाते हैं, जब गिरते हैं हम-हार कर तो साहस वही बढाते हैं ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक- गुरु कहलाते हैं।
हैप्पी टीचर्स डे

710

गुरू तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मोल, होते है कीमत हीरे-मोती की, पर गुरू होवे है अनमोल।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

810

शिक्षण सबसे अच्छा पेशा है जो किसी के पास भी हो सकता है। मैं आपको अपने शिक्षक के रूप में पाकर वास्तव में भाग्यशाली महसूस करता हूं। शिक्षक दिवस की मुबारक!

910

हमारी नन्हीं उंगलियों से लिखना सिखलाते है, भगवान से बड़ा गुरू का दर्जा होता है, इसलिए वो हमारे शिक्षक कहलाते है।
Happy Teachers Day 2022
 

1010

जो बनाए हमें इंसान, और दे सही-गलत की पहचान, देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम! शिक्षक दिवस की मुबारक!

इसे भी पढ़ें Teachers' Day : ये हैं देश के 46 बेस्ट टीचर..शिक्षक दिवस पर मिलेगा नेशनल अवॉर्ड

Teachers' Day: पिता की ख्वाहिश राधाकृष्णन न सीखें इंग्लिश, बने पुजारी, बेटे ने पकड़ी अलग राह, जानें रोचक बातें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos