1.साड़ी का कोई जवाब नहीं
किसी भी फेस्टिव सीजन में साड़ी का कोई तोड़ नहीं होता है। साड़ी हर तरह की महिला को खूबसूरत बनाता है। चाहे वो लंबी हो या फिर छोटी, मोटी हो या फिर पतली। साड़ी हर किसी पर जंचता है। इस नवरात्रि को आप सीक्विन साड़ी,ऑर्गेंजा साड़ी,प्री-स्टिच्ड साड़ी,सिल्क साड़ी को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। रेड, पिंक और ऑरेंज कलर की साड़ी आप पहन सकती हैं। राजस्थानी बांधनी साड़ी को भी नवरात्रि में पहनकर खुद को अलग लुक दे सकती हैं।