इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने बोल्ड फोटो शूट कराने की कर दी भूल, PHOTOS देख लोग करने लगे गंदी बातें

लाइफस्टाइल डेस्क. पाकिस्तान में लड़कियों को सेक्सी आउटफिट पहने से मनाही है। अगर वो जरा सी भी बोल्ड आउटफिट पहनती है तो फिर लोगों के निशाने पर आ जाती हैं। यहां तक की अदाकारा को भी आउटफिट को लेकर काफी सहज रहना पड़ता है। इस्लामिक मुल्क की एक्ट्रेस आमना इल्यास (Actress Aamna Ilyas) बेहद ही खूबसूरत हैं। उन्होंने हाल में कुछ अलग फोटोशूट कराया। जिसे देखकर लोग ट्रोल करने लगे। ये पहली बार नहीं है जब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी उनकी तस्वीरों पर यूजर भद्दे-भद्दे कमेंट करने लगे थे। आइए नीचे की स्लाइड्स में आमना का फोटोशूट देखते हैं....

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2022 5:36 AM IST / Updated: Jul 22 2022, 11:27 AM IST
18
इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने बोल्ड फोटो शूट कराने की कर दी भूल, PHOTOS देख लोग करने लगे गंदी बातें

आमना इल्यास पाकिस्तान की बेहतरीन अदाकारा हैं। वो सुपरमॉडल भी रह चुकी हैं। उन्हें मॉडल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिल चुका है। 

28

ब्यूटी कॉन्टेस्ट वीट मिस सुपर मॉडल में बतौर जज आमना ने हाल ही में फोटोशूट कराया। जिसमें वो ब्लैक एंड व्हाइट टाइट बॉडीसूट पहनी दिख रही हैं। इस आउटफिट में उनका फिगर उभरकर सामने आ रहा है।

38

वो लंबे बालों को लहराती दिख रही हैं। अलग-अलग अंदाज में वो अपनी बोल्डनेस को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। लेकिन उनका ये फोटोशूट यूजर्स को पसंद नहीं आया। 

48

आमना इल्यास के फोटो को देखकर ट्रोलर्स भद्दे-भद्दे कमेंट करने लगे। किसी ने कहा ये छिपकली लग रही है। ऐसी ही एक छिपकली मेरे घर में उछलती है। वहीं किसी ने आमना की तुलना एनोकोडा से कर दीं। किसी ने उन्हें ब्लैक विधवा का भी तगमा दे दिया। 

58

ये पहली बार नहीं है जब आमना को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। इस तस्वीर को लेकर भी उन्हें काफी गंदे कमेंट किए गए थे। पूल में नहाती तस्वीर को देखकर तो लोगों ने यहां तक कह दिया था कि ये भी क्यों पहनी हो।
 

68

शोबिज में काफी पॉपुलर पर्सनैलिटी आमना इलियास ट्रोलर्स का जवाब देती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में म्यूजिक वीडियो करने वाली कुछ तस्वीर शेयर की। इसे शेयर करके उन्होंने बता दिया कि ट्रोलिंग से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो अपना काम करती रहेंगी।

78

आमना 17 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। साल 2013 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद से वो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखीं।

88


आमना 17 कुछ साल बाद, 2013 में अभिनय में कदम रखा। कुछ  साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी। वो दिग्गज एक्टर  नसीरुद्दीन शाह के साथ भी काम कर चुकी हैं। 'ज़िंदा भाग'मूवी से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos