भारत में सरोगेसी को लोगों ने एक कारोबार बना लिया था। जिसके बाद 2019 में The Surrogacy (Regulation) Bill, 2019 लाने के पीछे सरकार का मुख्य उदेश्य कर्मशियल सरोगेसी को रोकना था। इसमें कमर्शियल सरोगेसी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही विदेशियों, सिंगल पेरेंट, तलाकशुदा जोड़ों, लिव इन पार्टनर और एलजीबीटी समुदाय से जुड़े लोगों के लिए सरोगेसी के रास्ते बंद कर दिए गए हैं।