ड्राई फ्रूट और सीड्स
राहुल गांधी हेल्दी खाना खाने के लिए जाने जाते हैं। वो बिजी शेड्यूल के बीच हेल्दी भोजन करते हैं। वो ड्राई फ्रूट्स, मिक्स्ड नट्स और भखाने खाते हैं। हरियाणा की यात्रा में वो मखाने, मिक्स्ड नट्स (कद्दू के बीज, काजू, बादाम) और ड्राई फ्रूट्स (किशमिश और मूंगफली) खाते दिख रहे हैं।