Raksha Bandhan 2022: भाई की कलाई पर बांधे ये लेटेस्ट राखी डिजाइन, इन दिनों है खूब ट्रेंड में

लाइफस्टाइल डेस्क : रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का त्योहार इस साल 11 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दौरान बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। वैसे तो राखी का मतलब रेशम का एक धागा होता है, जिसे बांधने के बाद भाई बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता है। लेकिन जब फैशन का दौर हो और राखी की बात आए, तो इसमें भी लोग कई तरह डिजाइन देखते हैं। ऐसे में बाजार में तरह-तरह की रंग बिरंगी फैंसी राखियां उपलब्ध है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि लेटेस्ट राखी ट्रेंड (latest Rakhi design) क्या है और आप किस तरह की राखी अपने भाई के लिए चुन सकती है...

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2022 8:20 AM IST
17
Raksha Bandhan 2022: भाई की कलाई पर बांधे ये लेटेस्ट राखी डिजाइन, इन दिनों है खूब ट्रेंड में

कस्टमाइज्ड राखी 
आजकल कस्टमाइज राखी का ट्रेंड बहुत ज्यादा बढ़ गया है। आप अपने भाई के लिए उसके पसंद की डिजाइन की राखी बना सकते हैं। इसमें आप उसका नाम लिखवा सकते हैं या ब्रदर, बेस्ट ब्रदर, ब्रो एंड सिस्टर इस तरीके के कुछ शब्द लिखवाकर इसे रेशम की डोर में बनवा सकते हैं

27

ब्रेसलेट राखी 
अक्सर ऐसा होता है कि धागे वाली राखी टूटकर भाइयों की कलाई से गिर जाती है या वह इसे एक-दो दिन में उतार कर रख देते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका भाई लंबे समय तक आपकी राखी पहने रहे तो आप उसे ब्रेसलेट की राखी बांध सकते हैं। इसमें आपको चांदी से लेकर आर्टिफिशियल तक कई डिजाइन में मार्केट में राखियां मिल जाएंगी।

37

रुद्राक्ष राखी
रुद्राक्ष राखी के नए पैटर्न के साथ पुराने महत्व और भगवान शिव का प्रतीक है। शिव भक्तों के लिए रक्षा बंधन पर उनका आशीर्वाद पाने के लिए रुद्राक्ष राखी बेस्ट ऑप्शन है।

47

मोर पंख राखी
राखी डिजाइनों में मोर पंख बेहद ट्रेंड में है। इसमें मोर पंख के साथ कृष्ण भगवान की तस्वीर या रेशन के धागे में मोर पंख की डिजाइन बहुत अच्छी लगती है।

57

भगवान राखी
ओम राखी, स्वास्तिक राखी, गणेश राखी, राखी कलेक्शन में हर वर्ग के लोगों को बहुत पसंद आती है। ये सुंदर दिखने के साथ ही काफी क्लासी भी लगती है।
 

67

लुंबा
रक्षाबंधन पर भाभी को लुंबा राखी बांधी जाती है। अपनी भाभी के प्रति सम्मान दिखाने और उसके साथ अपने बंधन को मजबूत करने के लिए ये बांधी जाती है। लुंबा राखी डिजाइन में आपको कड़ा पैटर्न, मोर पंख, मल्टी कलर लुंबा, थ्रेड वर्क लुंबा और कई तरह की वैरायटी मिल जाती है।

77

किड्स राखी 
बच्चों में राखी को लेकर एक अलग ही ट्रेंड होता है। वह टॉय वाली राखी बांधना पसंद करते हैं। ऐसे में आप उनके लिए छोटा भीम, मिक्की माउस, पेपा पिग, अवेंजर्स, हल्क और किसी सुपर हीरो की राखी ले सकते हैं। यह देखने में भी बहुत स्टाइलिश होती है और बच्चों को बहुत पसंद आती है।

ये भी पढ़ें- Rakshabandhan 2022: शनिदेव की बहन है भद्रा, जन्म लेते ही इसने किया ये ‘भयंकर’ काम, कांपने लगे देवता भी

Rakshabandhan 2022: इस राज्य में अनोखी परंपरा, यहां बहनें अपने भाइयों को देती हैं मरने का श्राप

Rakshabandhan 2022: इस बार श्रावण में 1 नहीं 2 पूर्णिमा, किस दिन मनाएं रक्षाबंधन पर्व, 11 या 12 अगस्त को?
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos