रक्षाबंधन पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो ऐसे करें स्टेप बाय स्टेप मेकअप

लाइफस्टाइल डेस्क : रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का त्योहार इस बार 11 अगस्त को मनाया जाएगा। भाइयों-बहनों के लिए यह दिन बहुत खास होता है। इतना ही नहीं इस दिन बहनें सुबह से ही सज-धज कर अपने भाई को राखी बांधती है। जब सजने सवरने की बात हो, तो भला मेकअप (makeup) कैसे ना किया जाए। अगर आप ने रक्षाबंधन की अपनी ड्रेस फाइनल कर रही है, तो अब आप सोच रहे होंगे कि इसके ऊपर मेकअप कैसा किया जाए? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं स्टेप बाय स्टेप कैसे आप रक्षाबंधन के दिन अपना मेकअप कर सकते हैं ताकि आपका चेहरा फ्लालेस लगे और आप एकदम चमक उठे...

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2022 3:07 AM IST
110
रक्षाबंधन पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो ऐसे करें स्टेप बाय स्टेप मेकअप

मेकअप शुरू करने से पहले सबसे ज्यादा जरूरी है, अपनी स्किन को पैम्पर करना। इसके लिए सबसे पहले आप किसी बढ़िया क्लींजर से फेस को धो लें। इसे अच्छी तरह पोंछने के बाद एक आइस क्यूब लें और पूरे चेहरे पर बर्फ से मसाज करें। 

210

इसके बाद अपने चेहरे पर टोनर या फिर गुलाब जल लगाएं। इसके लिए कॉटन पैड पर थोड़ा सा गुलाब जल या टोनर लें और टैप करके अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो चेहरे पर अच्छा सा मॉइस्चराइजर लगाएं। दिन के समय सनस्क्रीन लगाना ना भूलें।

310

स्किन रूटीन फॉलो करने के बाद, अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स या काले दाग धब्बे हैं तो इन्हें कलर करेक्टर से सही करें। इसके लिए ब्लैक स्पॉट के लिए ऑरेंज कलर करेक्टर और पिंपल्स के लिए हरे कलर का कलेक्टर इस्तेमाल करें। इसे अच्छी तरह से टैप करें।

410

कलर करेक्टर लगाने के बाद आप अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ कोई भी फाउंडेशन लें और इसे डॉट-डॉट करके अपने पूरे चेहरे पर लगा लें। फिर 1 वेट ब्यूटी ब्लेंडर से अच्छी तरह से डैप करके इस फाउंडेशन को अपने चेहरे पर पूरी तरह से लगा लें। इसके बाद आप आंख, होठ के किनारे और नाक के पास कंसीलर लगाएं। आप चाहे तो यह पार्ट स्किप भी कर सकते हैं।

510

बेसिक फेस मेकअप करने के बाद आंखों के नीचे थोड़ा सा लूज पाउडर लगा लें और फिर अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ कोई भी आईशैडो लगाएं। इसके साथ ही अपनी आइब्रो को फिल करना ना भूलें। इसके लिए डार्क ब्राउन कलर की पेंसिल को यूज करें। इससे आइब्रो बेहद सुंदर लगती हैं।

610

आईशैडो लगाने के बाद आप अपनी आंखों पर लाइनर लगाएं और एक अच्छे से मस्कारा से इसे पूरा करें। अगर आपको काजल लगाने का शौक है, तो अपनी आंखों में काजल जरूर लगाएं। इससे आपकी आंखें बेहद खूबसूरत लगती है।

710

आई मेकअप पूरा होने के बाद आंखों के नीचे जो पाउडर आपने लगाया है, उसे डस्ट कर लीजिए और कॉम्पैक्ट को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। इससे मेकअप पसीने की वजह से निकलता नहीं है। 

810

अब अपने चीक्स पर सुंदर सा गुलाबी या पीच कलर का ब्रॉन्जर लगाएं और अपनी चीकबोन और नाक के पास थोड़ा सा हाइलाइटर लगाएं। 
 

910

सबसे आखरी में बारी आती है लिपस्टिक की, इन दिनों न्यूड लिपस्टिक का चलन बहुत ज्यादा चल रहा है। ऐसे में अगर आपने डार्क आई मेकअप किया है तो आप न्यूड लिपस्टिक लगाएं और अगर आपने आई मेकअप लाइट रखा है, तो आप वाइब्रेंट कलर की लिपस्टिक लगा सकते हैं।

1010

अपने लुक को पूरा करने के लिए और ज्यादा देर तक आपका मेकअप स्टे करें इसके लिए एक अच्छा मेकअप फिक्सर लें और इसे हाथ में फेस से थोड़ा सा दूर रखते हुए पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से स्प्रे करें। इससे आपका मेकअप ज्यादा देर तक टिका हुआ रहता है और क्रैक भी नहीं होता है।

ये भी पढ़ें- Rakshabandhan 2022: भाई की कलाई पर बांधें ये खास राखियां, इससे दूर हो सकती है उसकी लाइफ की हर परेशानी

Rakshabandhan 2022: ऐसी राखी होती हैं अशुभ, भूलकर भी भाई की कलाई पर न बांधें, इन बातों का रखें ध्यान

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos