वेटर से लेकर इंग्लैंड के PM की कुर्सी पर पहुंचने वाले ऋषि सुनक के लाइफस्टाइल के आगे फेल हैं किंग चार्ल्स III

लाइफस्टाइल डेस्क. भारतीय मूल के  ऋषि सुनक(rishi sunak) ब्रिटेन के नए पीएम बनकर इतिहास रच दिया है। 42 साल की उम्र में इंग्लैड की कमान संभालने वाले वो सबसे युवा पीएम होंगे। वाकई दिवाली के मौके भारत को एक सौगात मिला है क्योंकि सुनक का यहां से गहरा नाता है। उनके दादा जी पंजाब के रहने वाले थे। जबकि उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (akshata-murth) यहां की बेटी हैं। उनके पिता एन नारायणमूर्ति देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं। चलिए नीचे बताते हैं ऋषि सुनक की लाइफस्टाइल और उनके निजी जिंदगी के बारे में...

Nitu Kumari | Published : Oct 25, 2022 9:28 AM IST / Updated: Oct 25 2022, 03:01 PM IST

17
वेटर से लेकर इंग्लैंड के PM की कुर्सी पर पहुंचने वाले  ऋषि सुनक के लाइफस्टाइल के आगे फेल हैं किंग चार्ल्स III

भारतीय मूल के ऋषि सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 357 में से आधे से अधिक सांसदों का समर्थन मिला। जिसके बाद वो मंगलवार को ब्रिटेन की कमान संभालने वाले पहले हिंदू पीएम होंगे।

27

पंजाब से जुड़े ऋषि सुनक के दादा-दादी 1960 के दशक में पूर्वी अफ्रीका से पलायन करके ब्रिटेन आए गए थे। सुनक की मां एक फॉर्मेसी चलाती थी। जबकि पिता डॉक्टर थे। बहुत ही कम लोगों को पता है कि ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोड में पढ़ाई करने वाले सुनक एक भारतीय रेस्त्रा में वेटर के रूप में भी काम कर चुके हैं। अंग्रेजी, हिंदी बोलने वाले सुनक पंजाबी भी अच्छे से बोल लेते हैं। आज भी उनका दिल भारत के लिए धड़कता है।

37

ऋषि सुनक का दिल भारत की बेटी अक्षता मूर्ति के लिए कॉलेज के वक्त से धड़का। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात अक्षता से हुई।  अगस्त 2009 में अक्षता से वो शादी के बंधन में बंध गए। वो अपने सास-ससुर से भी काफी प्रभावित हैं। कई मौके पर वो उनकी तारीफ भी कर चुके हैं। 
 

47

हिंदू धर्म को मानने वाले ऋषि सुनक मंदिर हमेशा जाते हैं। जब वो सांसद बने थे तो भगवान गीता की शपथ ली थी। भारत के संस्कार को उन्होंने अपने बच्चों में भी भरा है।उनकी दो बेटियां अनुष्का और कृष्णा है जो यहां की संस्कृति को दिल में बसाई हैं।

57

ऋषि सुनक आज के वक्त में लैविश लाइफ जीते हैं। उन्हें  हाउस ऑफ कॉमन्स में सबसे अमीर शख्स कहा जाता है। इनकी संपत्ति 730 मिलियन पाउंड हैं जो किंग चार्ल्स 111 से भी ज्यादा है।

67

ऋषि और उनकी पत्नी के पास कम से कम चार मकान हैं। जिनमें केंसिंग्टन, लंदन में पांच बेडरूम का घर शामिल है, जिसकी कीमत £7 मिलियन है। कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में भी उनका घर है।

77

ब्रांडेड कपड़े पहनने वाले ऋषि सुनक की पत्नी का खुद का फैशन लेबल हैं। उन्होंने साल 2010 में अक्षता डिज़ाइन्स लॉन्च किया। मूर्ति सुदूर गांवों में कलाकारों के साथ मिलकर भारतीय-मिलन-पश्चिमी फ्यूजन कपड़े बनाते हैं जो भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुई होती है।

और पढ़ें:

35 साल की मां और 3 साल की बेटी को एक साथ हुई ये खतरनाक बीमारी,दोनों बहादुरी से कर रही हैं इसका मुकाबला

बहन के Love मैरेज का गुस्सा फूटा दोस्त पर, 30 बार चाकू से मारा और फिर...

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos