Rose Day: प्रेमी के दिए रोज को ऐसे ना करें वेस्ट, अगले दिन उससे बनाएं 7 ब्यूटी पैक और पाएं गुलाब सी त्वचा

लाइफस्टाइल डेस्क: रोज डे (Rose Day) के साथ वैलेंटाइन वीक (Valentine week) की शुरुआत हो गई है। इस दिन लोग अपने चाहने वालों को गुलाब का फूल भेंट करते हैं। लेकिन इन गुलाब की खुशबू और रंग एक दिन में फीका पड़ने लगता है। ऐसे में ना चाहते हुए भी अगले दिन इसे आपको फेंकना पड़ता है। लेकिन अब आप प्रेमी के दिए रोज से अपनी स्किन को और खूबसूरत बना सकते हैं। जी हां, ये गुलाब ना सिर्फ आपको प्यार का एहसास करवाते है, बल्कि आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, गुलाब के फायदे और इसके कुछ आसान DIY फेस पैक (Rose face pack), जिन्हें आप घर पर आजमा सकते हैं। यह आपकी त्वचा को गोरी, चमकदार और बेदाग बना देंगे और आप वैलेंटाइन डे पर नेचुरल ग्लो करेंगी...

Asianet News Hindi | / Updated: Feb 07 2022, 03:57 PM IST

18
Rose Day: प्रेमी के दिए रोज को ऐसे ना करें वेस्ट, अगले दिन उससे बनाएं 7 ब्यूटी पैक और पाएं गुलाब सी त्वचा

गुलाब के फायदे
गुलाब में कई प्रकार के विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट और खनिज होते हैं और इसका तेल ड्राई स्किन को दूर करने के लिए बहुत अच्छा होता है। यह एस्ट्रिंजेंट गुणों से भरपूर होता है, जो कील, मुंहासे, लालिमा और सूजन को दूर करता है। इसमें एंटी-एजिंग गुणों के साथ-साथ विटामिन ए, सी, डी, और ई, जो झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में मदद करते हैं।

28

गुलाब के फायदे
गुलाब में कई प्रकार के विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट और खनिज होते हैं और इसका तेल ड्राई स्किन को दूर करने के लिए बहुत अच्छा होता है। यह एस्ट्रिंजेंट गुणों से भरपूर होता है, जो कील, मुंहासे, लालिमा और सूजन को दूर करता है। इसमें एंटी-एजिंग गुणों के साथ-साथ विटामिन ए, सी, डी, और ई, जो झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में मदद करते हैं।

38

दूध और गुलाब फेस पैक
ताजे गुलाब की कुछ पंखुड़ियां छीलकर अच्छी तरह धोकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में बेसन और कच्चा दूध डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे ठंड़े पानी से धोएं और पहली बार में ही फर्क देखिए।

48

चंदन और गुलाब फेस पैक
2 ताजे गुलाबों की पंखुड़ियां लें और उन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में 1-2 चम्मच चंदन पाउडर और आवश्यकतानुसार कच्चा दूध मिलाएं। इस फेस पैक अच्छे से सूख जाने तक चेहरे पर लगाएं और पानी से धो लें।

58

एलोवेरा और गुलाब का पैक
ताजे गुलाबों की पंखुड़ियों को अच्छे से पीस लें। फिर इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और एक चिकना पेस्ट बना लें। अगर पेस्ट बहुत गाढ़ा है, तो इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाएं।

ये भी पढ़ें- Valentine's Day: पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए होना है तैयार, ऐसे करें लाइट मेकअप, दिखेगा नेचुरल ग्लो

Rose day 2022: सिर्फ लाल-पीला नहीं, जानें गुलाब के हर कलर के फूल का मतलब, भूलकर भी चाहने वाले को ना दें ये रोज

68

दही और गुलाब का पैक
गुलाब की पंखुड़ियों को तब तक क्रश करें जब तक कि यह पेस्ट न बन जाए। एक बड़ा चम्मच शहद और इसे 2-4 मिनट के लिए गर्म करें। ठंडा हो जाने पर इसमें दही और दो बड़े चम्मच गुलाब जल मिलाएं और इसे अच्छी तरह अपने फेस पर लगाएं।
 

78

संतरे के छीलके और गुलाब का पैक
2 ताजे गुलाबों की पंखुड़ियों को मसल लें और उसमें संतरे के छिलके का पाउडर और 2 टेबल स्पून शहद मिलाएं। संतरे के छिलकों का पाउडर आप आसानी से घर में इसके छिलकों को सूखाकर बना सकते हैं। इन तीनों चीजों को एक स्मूद पेस्ट बनने तक अच्छी तरह मिलाएं और चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ये डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद करता है।

88

रोज लिप बाम 
गुलाब की पंखुड़ियों से आप गुलाबी होंठ भी पा सकते हैं। इसके लिए आप गुलाब की पंखुडियों को तब तक पकाएं जब तक कि वह भूरे रंग में न बदल जाएं। फिर गैस बंद करें और मिश्रण को मिक्‍सर में पीस लें। इसे वैसलीन में मिलाएं और रोज लिप बाम की तरह लगाएं। ये आपके होंठ को सॉफ्ट और पिंक करता है। 

ये भी पढ़ें- जानिए सबसे महंगा गुलाब और उसकी कीमत के बारे में, इस दाम में गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं आलीशान महल और कार

Happy Rose Day: अपनों को करना चाहते हैं रोज डे विश, तो इन मैसेज, स्टेट्स और फोटो से बनाएं उनका दिन खास

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos