सार

वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू हो गया है और आज उसका पहला दिन यानी रोज डे है। रोज डे पर हम आपको बताते हैं, दुनिया के सबसे महंगे गुलाब के बारे में...
 

ट्रेंडिंग डेस्क : फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए खास माना जाता है। इस महीने में प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से अपने प्यार का इजाहर करते है और उन्हें गिफ्ट्स देते हैं। प्यार के दिन की शुरुआत 7 फरवरी यानी रोज डे (rose day) से होती है। लवर्स के लिए रोज डे बेहद खास माना जाता है। इस दिन लोग अपने चाहने वालों को गुलाब का फूल भेंट करते हैं। वैसे तो गुलाब की कीमत 20 रुपये से लेकर 2 हजार तक होती है, लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे महंगे गुलाब के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं, दुनिया का सबसे महंगा गुलाब (Most expensive rose), जिसकी कीमत में तो आप अपने पार्टनर को आलीशान महल और कार गिफ्ट कर सकते हैं...

ऐसा दिखता है जूलियट रोज
हम जिस सबसे महंगे गुलाब की बात कर रहे हैं उसका नाम जूलियट रोज (Juliet Roses) है। ये फूल सॉफ्ट पीच कलर के होते है और गर्मजोशी और रोमांस की भावना पैदा करते हैं। ये सामान्य गुलाब की तुलना में ज्यादा बड़े होते है और इसकी पंखुड़ियां भी ज्यादा होती हैं। इसकी खुशबू बकाइन और मीठे वेनिला के जैसी होती है।

ये भी पढ़ें- Happy Rose Day: अपनों को करना चाहते हैं रोज डे विश, तो इन मैसेज, स्टेट्स और फोटो से बनाएं उनका दिन खास

Valentine Week 2022: शुरू हो गया प्यार करने वालों का सप्ताह, ऐसे प्लान करें रोज से लेकर हग डे

112 करोड़ का है सबसे महंगा गुलाब
जूलियट रोज दिखने में बेहद आकर्षक है और खूबसूरत होता है। इसकी कीमत करीब 112 करोड़ डॉलर (15.8 मिलियन डॉलर)  है। हालांकि, कुछ वेबसाइट्स इसे 5 मिलियन डॉलर (लगभग 37,35,02,500 रुपये)होने का दावा भी करती हैं।

15 साल में तैयार हुआ था पहला गुलाब
जूलियट रोज बनाने वाले फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन हैं। जिन्होंने 15 साल की कड़ी मेहनत के बाद इस फूल को तैयार किया था। यह फूल पहली बार 2006 में तैयार और बेचा गया था। तब इसे 10 मिलियन पाउंड या 90 करोड़ रुपये में बेचा गया था। बताया जाता है कि यह फूल कई दुर्लभ फूलों की ब्रीड से जोड़कर तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें- Rose day 2022: सिर्फ लाल-पीला नहीं, जानें गुलाब के हर कलर के फूल का मतलब, भूलकर भी चाहने वाले को ना दें ये रोज

Valentine's Day: पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए होना है तैयार, ऐसे करें लाइट मेकअप, दिखेगा नेचुरल ग्लो