लाइफस्टाइल डेस्क. सऊदी अरब (Saudi Arabia) में दुनिया का सबसे फ्यूचरिस्टिक होटल बनकर तैयार हो गया है। नाम है शेयबराह रिजार्ट (Sheybarah Resort) जिसकी तस्वीरें जारी कर दी गई हैं। हालांकि इसमें एक अलग अनुभव लेने के लिए लोगों को अगले साल तक का इंतजार करना पड़ेगा। 73 कमरों वाला हाइपर-लक्जरी रिसॉर्ट (hyper-luxury resort) का साल 2024 में ओपनिंग होगी। आइए नीचे दिखाते हैं शेयबराह रिजार्ट की शानदार तस्वीरें जिसे देखकर आप भी कहेंगे एक बार तो यहां सैर करने जरूर जाऊंगा....