बीच समंदर में बने शेयबराह रिजार्ट का फर्स्ट लुक आया सामने, PHOTOS देख यहां जाने के लिए उठेंगे मचल

लाइफस्टाइल डेस्क.  सऊदी अरब (Saudi Arabia) में दुनिया का सबसे फ्यूचरिस्टिक होटल बनकर तैयार हो गया है। नाम है शेयबराह रिजार्ट  (Sheybarah Resort) जिसकी तस्वीरें जारी कर दी गई हैं। हालांकि इसमें एक अलग अनुभव लेने के लिए लोगों को अगले साल तक का इंतजार करना पड़ेगा। 73 कमरों वाला हाइपर-लक्जरी रिसॉर्ट (hyper-luxury resort) का साल 2024 में ओपनिंग होगी। आइए नीचे दिखाते हैं शेयबराह रिजार्ट की शानदार तस्वीरें जिसे देखकर आप भी कहेंगे एक बार तो यहां सैर करने जरूर जाऊंगा....

Nitu Kumari | Published : Jan 19, 2023 8:54 AM IST / Updated: Jan 19 2023, 02:25 PM IST
16
बीच समंदर में बने शेयबराह रिजार्ट का फर्स्ट लुक आया सामने,  PHOTOS देख यहां जाने के लिए उठेंगे मचल

शायबारा द्वीप में जहां कोई नहीं रहता है वहां पर एक ऐसा होटल बनाया गया है जिसे 'दुनिया का सबसे फ्यूचरिस्टिक होटल'  बताया जा रहा है। शेयबराह रिजॉर्ट की कुछ तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया है। जिसे देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि समंदर के बीच इतना शानदार होटल कैसे बनाया जा सकता है। (फोटो क्रेडिट: Killa Design)

26

साल 2024 में इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। शेयबराह रिजॉर्ट को किला डिजाइन कंपनी (Killa Design Company)  ने डिजाइन किया है। इसमें बने होटल के कमरे पानी में तैरते नजर आएंगे। आसमान और  समंदर के बीच रहने का एक शानदार अनुभव लोगों को मिलेगा।

36

इस रिजॉर्ट तक पहुंचने के लिए सऊदी अरब में नाव की सवारी करनी होगी। 45 मिनट की सवारी के बाद आप यहां तक पहुंचेंगे। सवाल यह है कि इस रिजॉर्ट को बनाने में पर्यावरण का कितना ख्याल रखा गया है। कंपनी का कहना है कि रिजॉर्ट की पूरी प्लानिंग पर्यावरण के अनुकूल की गई है। साइट पर सौर फार्म भी लगाया गया है।

46

इस रिजार्ट से कोरल रीफ को साफ तौर पर देखा जा सकता है। मतलब समंदर के अंदर की चीजों को आप आराम से खुली आंखों से देख सकते हैं। शेयबराह होटल 73 कमरों वाला होगा। जिसमें लग्जरी की हर चीज मौजूद होगी।

56

यह रिजॉर्ट जेद्दाह (Jeddah) से 500 किमी उत्तर में अलवजह (AlWajh) और उमलुज (Umluj) के सऊदी शहरों (Saudi towns) के बीच स्थित है। यहां पर गेस्ट के लिए  फ्यूचरिस्टिक ऑर्ब्स बनाए जाएंगे जिससे उन्हें प्राकृतिक वातावरण के करीब रहने का उनका अनुभव होगा। इस रिजॉर्ट से गेस्ट को  मैंग्रोव, रेगिस्तान की वनस्पतियां और सफेद रेत के टीले भी दिखाई देंगे।

66

इस शानदार रिजॉर्ट में जाना की कीमत क्या होगी इसका अंदाजा तो आप लगा ही सकते हैं। हालांकि इसमें ठहरने के लिए कितना खर्च करना होगा ये साफ नहीं है। लेकिन ये तो कह सकते हैं कि ये करोड़पतियों की भी जेब ढीली करने वाला रिजॉर्ट होगा।

और पढ़ें:

जेठानी पर देवरानी पड़ गई भारी, 8 PHOTOS में देखें राधिका या श्लोका कौन अपने मेहंदी में दिखी सबसे ज्यादा हसीन

गोल-धाणा रस्म निभाने के लिए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट तैयार, जाने क्या है ये रिवाज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos