लाइफस्टाइल डेस्क : आजकल धूल, मिट्टी, प्रदूषण और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते स्किन से जुड़ी समस्या लगभग हर इंसान को होती है। कील-मुंहासे (Pimples) तो बहुत आम है लेकिन इसके बाद जो काले धब्बे (Black spots) चेहरे पर पड़ जाते हैं, उसे कम करने में पसीने छूट जाते हैं। इसके लिए लोग ना जाने क्या कुछ नहीं करते है। महंगी से महंगी क्रीम और कॉस्मेटिक्स ट्रीटमेंट तक करवाते हैं। लेकिन असर ना के बराबर होता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं ऐसे देसी नुस्खे जिससे चेहरे के काले धब्बों (how to get rid of black spots) को कुछ ही समय में हटाया जा सकता है...