पुरुषों का क्या? मुंह धोया..बाल में कंघी मारी और जींस-टीशर्ट पहनकर ऑनलाइन मीटिंग में बैठ गए! लेकिन परेशानी महिलाओं के साथ होती है। ये महिलाएं चाहे टीचर हों या अन्य कामकाजी। ऑनलाइन मीटिंग या क्लास से पहले उन्हें पूरी तरह से तैयार होकर बैठना पड़ता है, भले मन हो न हो। आमतौर पर घर पर महिलाओं को इतने काम होते हैं कि कई बार नहाने और तैयार होने का पर्याप्त समय ही नहीं मिलता। लेकिन अब इस टेंशन से छुटकारा मिल गया है। ऐसे कई मेकअप APP आ चुके हैं, जिनके जरिये आप वर्चुअली अपनी पसंद का मेकअप चुन सकते हैं। यानी आप कैसे भी ऑनलाइन मीटिंग में बैठिए..ये आपको सामने वाले की नजरों में खूबसूरत ही पेश करेंगे। कोरोनाकाल में घर से नहीं निकल पाने के कारण इन वर्चुअल मेकअप APPS का प्रचलन बढ़ा है। एक अनुमान के अनुसार कोरोनाकाल में ब्यूटी इंडस्ट्री का राजस्व 30% तक घट गया। इसी को ध्यान में रखते हुए ये मेकअप APPS लॉन्च किए गए। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही 5 मेकअप APPS के बारे में...