ऑनलाइन मीटिंग या हो क्लास, बिल्कुल भी टेंशन नहीं लेना का, मेकअप APPS हैं न, कैसे भी बैठिए...चकाचक दिखेंगे

पुरुषों का क्या? मुंह धोया..बाल में कंघी मारी और जींस-टीशर्ट पहनकर ऑनलाइन मीटिंग में बैठ गए! लेकिन परेशानी महिलाओं के साथ होती है। ये महिलाएं चाहे टीचर हों या अन्य कामकाजी। ऑनलाइन मीटिंग या क्लास से पहले उन्हें पूरी तरह से तैयार होकर बैठना पड़ता है, भले मन हो न हो। आमतौर पर घर पर महिलाओं को इतने काम होते हैं कि कई बार नहाने और तैयार होने का पर्याप्त समय ही नहीं मिलता। लेकिन अब इस टेंशन से छुटकारा मिल गया है। ऐसे कई मेकअप APP आ चुके हैं, जिनके जरिये आप वर्चुअली अपनी पसंद का मेकअप चुन सकते हैं। यानी आप कैसे भी ऑनलाइन मीटिंग में बैठिए..ये आपको सामने वाले की नजरों में खूबसूरत ही पेश करेंगे। कोरोनाकाल में घर से नहीं निकल पाने के कारण इन वर्चुअल मेकअप APPS का प्रचलन बढ़ा है। एक अनुमान के अनुसार कोरोनाकाल में ब्यूटी  इंडस्ट्री का राजस्व 30% तक घट गया। इसी को ध्यान में रखते हुए ये मेकअप APPS लॉन्च किए गए। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही 5 मेकअप APPS के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2021 6:30 AM IST / Updated: Jan 12 2021, 12:20 PM IST
15
ऑनलाइन मीटिंग या हो क्लास, बिल्कुल भी टेंशन नहीं लेना का, मेकअप APPS हैं न, कैसे भी बैठिए...चकाचक दिखेंगे

YouCam Makeup
(iPhone & Android फोन के लिए)

स्मार्टफोन यूजर के लिए यह यह बेहतर मेकअप APP है। इसमें रियल टाइम मेकअप और स्किन एनालिसिस टेक्नोलॉजी आपको खूबसूरत दिखाएगी। इसमें आप अपनी आंखों की ब्यूटी, भौहों और बालों की स्टाइल भी आजमा सकते हैं।

 

25

PhotoWonder: Editor & Makeup Tools
(iPhone & Android फोन के लिए)

इसमें आप अपने फोटो को मनमाफिक एडिटिंग कर सकते हैं। यानी स्किन का कलर टोन, कोलोज मेकर टूल्स, फोटो स्टिकर आदि इसमें दिए गए हैं।
 

35

Facetune: Virtual Makeup Tool
(iPhone & Android फोन के लिए)

यह एक प्रीमियम फोटो एडिटिंग APP है। इस APP में आपको मिलेंगे परफेक्ट स्माइलिंग टूल्स, स्किन ब्यूटिफायर आदि। यदि आपके बाल कम हैं या गंजे हैं, तो आप मनचाही हेयर स्टाइल पा सकते हैं।

45

365 Perfect One Tap Virtual Makeover
(iPhone & Android फोन के लिए)

यह एक फ्री APP है। इसमें 200 प्रकार के मेकओवर हैं। अगर आप अपने चेहरे को अलग-अलग लुक देना चाहते हैं, तो इसमें 20 तरह के मेकअप टूल्स हैं।

55

VisageLab Photo Makeup app
(iPhone & Android फोन के लिए)

यदि आप अपने चेहरे को आकर्षक और सुंदर बनाकर दिखाना चाहते हैं, तो यह APP आपकी मदद करेगा। इसमें टूथ वाइटनिंग यानी दांतों की साइनिंग, स्किन कलर चेजिंग जैसे टूल्स हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos