अनुष्का के पूरे ब्राइडल लुक की बात की जाए तो खूबसूरत ड्रेस होने के साथ ही उनका मेकअप और ज्वेलरी भी बहुत आकर्षक हैं। उन्होंने गोल्ड, रूबी और डायमंड से बना हुआ हार पहना है। एक चोकर सेट के अलावा उन्होंने एक लंबा नेकलेस भी गले में डाला है। साथ ही माथा पट्टी, नथ और बड़े-बड़े झुमके में अनुष्का एक फेरीटेल ब्राइड लग रही हैं।