सर्दियों के लिए एकदम परफेक्ट है युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा के ये 5 लुक्स, इस बार आप भी करें ट्राई

लाइफस्टाइल डेस्क : जब भी हमें कोई फैशन टिप्स लेनी होती है तो हम बॉलीवुड सेलेब्स से इंस्पिरेशन लेते हैं और उसी तरह के कपड़े पहनते हैं। लेकिन सिर्फ बॉलीवुड डिवाज ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर्स की वाइफ भी फैशन में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को मात देती हैं। उन्हीं में से एक है भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा (dhanshree Verma), जो खुद मशहूर यूट्यूबर और डांसर है और अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ऐसे भी आज हम आपको दिखाते हैं उनकी पांच ऐसी फोटो जिनसे आईडिया लेकर आप अपना विंटर लुक कैरी (clothing tips for winter) कर सकते हैं....

Deepali Virk | Published : Nov 22, 2022 3:25 AM IST
16
सर्दियों के लिए एकदम परफेक्ट है युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा के ये 5 लुक्स, इस बार आप भी करें ट्राई

भारतीय क्रिकेटर्स के साथ उनकी पत्नियां भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं और जब बात भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा की हो, तो उनका तो क्या ही कहना। सोशल मीडिया पर धनश्री काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है। इस समय वह अपने हस्बैंड के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर मौजूद है।

26

धनश्री वर्मा के फैशन सेंस की बात की जाए तो उनका कपड़ों का सिलेक्शन बेहद अलग और स्टाइलिश होता है। खासकर विंटर वियर की अगर बात करें तो वह काफी कूल और स्टाइलिश विंटर वियर कैरी करती हैं। अब इसी तस्वीर में देख लीजिए ब्लू कलर की क्यूट सी हुडी पहने धनश्री बेहद ही क्यूट लग रही हैं। उन्होंने सर्दियों में बचने के लिए सिर पर टोपी भी लगाई हुई है। आप इस तरह का लुक कैरी कर सकते हैं।

36

सर्दियों में अगर आप ठंड से बचना चाहते हो और स्टाइलिश भी दिखना चाहते हो, तो इस तरीके की स्वेट शर्ट भी कैरी कर सकते हैं। इस तस्वीर में धनश्री वर्मा ने ब्लैक कलर की पेंट के साथ ऑरेंज कलर की स्वेट शर्ट पहनी हुई और अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक स्लिंग बैग कैरी किया है और आंखों में चश्मा लगाकर बालों में चोटी बनाई हुई है।

46

सर्दियों में अगर आप कुछ स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहते हैं, तो इस तरह से लाइट ब्राउन कलर का रोब पहन सकते हैं। यह एक तरीके से ओवरकोट का ही लुक देता है, लेकिन काफी कूल और स्टाइलिश लगता है। इसके साथ आप ट्रैक पैंट और टीशर्ट पहन सकते हैं।
 

56

सर्दियों में ओवरकोट पहनने का फैशन हमेशा से ही चलन में रहा है। इस तरह से ब्लैक कलर का ओवरकोट आप ग्रे पैंट और ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ कैरी कर सकते हैं और इस लुक को पूरा करने के लिए आप एक साइड बैग डाल सकते हैं।

66

धनश्री वर्मा के इस लुक की बात करें तो यह बेहद ही स्टाइलिश लग रहा है। उन्होंने इसमें वही ब्लैक कलर का ओवरकोट पहना है, लेकिन इसे व्हाइट कलर के लूज पैंट और ब्लैक कलर की टीशर्ट के साथ कैरी किया है। उन्होंने इसके साथ मिनिमल मेकअप करते हुए न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई है। बालों में चोटी बनाई हुई है और एक बैग कैरी किया हुआ है।

यह भी पढ़ें: FIFA में इस शानदार क्रूज में रुके है इंग्लैंड के खिलाड़ी और उनकी वाइफ, 33 बार, 14 पूल और 13 डाइनिंग वेन्यू है

 FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड-ईरान की भिड़ंत, सेनेगल से टकराएगा नीदरलैंड, अमेरिका और वेल्स में होगी जंग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos