Grammy Awards में ड्रेसिंग ब्लंडरः आप भी देखें बेहद अजीबोगरीब कपड़ों में पहुंचे सेलेब्स की तस्वीर

लाइफस्टाइल डेस्क: फैशन स्टेटमेंट के लिए लोग सेलेब्स पर डिपेंड करते हैं। विदेशी एक्टर्स के फैशन को देख इंडियन सेलेब्स भी काफी कुछ सीखते हैं। माना जाता है कि विदेशी सेलेब्स का फैशन जबरदस्त होता है। लेकिन कई बार विदेशी मीडिया में उनके ड्रेसिंग सेंस का भी काफी मजाक बनता है। भारत में ड्रेसिंग ब्लंडर के लिए रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा काफी  बदनाम हैं। लेकिन अब उनसे भी कई कदम आगे जा चुके हैं ये विदेशी एक्टर्स। हाल ही में हुए ग्रैमी अवार्ड्स में कई सेलेब्स बेहद अजीबोगरीब कपड़ों में नजर आए। सोशल मीडिया पर लोगों ने इनका जमकर मजाक बनाया। आइये आपको दिखाते हैं कुछ बेहद अजीबोगरीब कपड़ों में पहुंचे सेलेब्स की तस्वीर... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2021 8:04 AM IST / Updated: Mar 15 2021, 01:43 PM IST
16
Grammy Awards में ड्रेसिंग ब्लंडरः आप भी देखें बेहद अजीबोगरीब कपड़ों में पहुंचे सेलेब्स की तस्वीर

Noah Cyrus इस अवार्ड शो में कुछ इस अंदाज में पहुंची। उनकी फोटोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कई लोगों ने कमेंट किया कि लगता है नोआह बेडशीट ही लपेट कर आ गई हैं। 

26

इस लिस्ट में अगला नाम है Doja Cat का। ग्रीन कलर की उनकी ड्रेस का भी जमकर मजाक बना। कई लोगों ने ड्रेस देख कर कमेंट करते हुए लिखा कि शायद वो अपनी ड्रेस की ज़िप लगाना भूल गई। 

36

गायिका Phoebe Bridgers की ड्रेस को देख ऐसा  लग रहा था जैसे  वो किसी हेलोवीन पार्टी में आई हो। 

46

Julia Michaels भी इस अवार्ड में अजीबोगरीब ड्रेस में पहुंची। ऐसा लग रहा था कि  उनके ड्रेस में किसी ने पुराने टिश्यू चिपका रखे हैं। लोगों ने उनके ड्रेस का काफी मजाक उड़ाया। 

56

सिंगिंग सिस्टर्स Haim ने इस इवेंट में जो ड्रेस पहन रखी थी, वो किसी हॉस्पिटल की नर्स नजर आ रही थी। लोगों ने इनकी ड्रेस का जमकर मजाक उड़ाया।  

66

वायोलोनिस्ट Mapy की इस पतली सी ड्रेस का भी खूब मजाक उड़ता है। इस ड्रेस में उनकी काली अंडरवियर भी साफ़ दिख रही थी। इसका भी जमकर मजाक उड़ रहा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos