भोपाल : एमपी पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2022) काफी दिलचस्प हो गया है। कहीं शिवराज सरकार के मंत्री का बेटा तो कहीं विधायक की बेटी गली-गली घूमकर वोट मांग रही हैं। कहीं पत्नियां मैदान में हैं तो कहीं बहुएं ताल ठोंकती नजर आ रही है। भले ही पंचायत चुनाव पार्टी के सिंबल पर न लड़े जाते हों लेकिन साख तो इसमें भी पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों की दांव पर है। शायद पंचायत चुनाव से ही बीजेपी की परिवारवाद की गाइडलाइन का नेताओं ने तोड़ निकाल लिया है। सतना की रैगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे स्व. जुगल किशोर बागरी के बेटे पुष्पराज बागरी वार्ड नंबर-1 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं। गुना की चाचौड़ा से बीजेपी विधायक रहीं ममता मीणा और उनके रिटायर IPS पति रघुवीर सिंह मीणा भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। आइए जानते हैं उन प्रत्याशियों को जिनके घर में कोई मंत्री तो कोई विधायक है..