भोपाल में बारिश से मचा हाहाकार: 200 कॉलोनियों में भरा पानी, घर छोड़ने लगे लोग और मौत भी होने लगी

भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। राज्य की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। सभी डैमों के गेट खोल दिए गए हैं। सिर्फ भोपाल में ही 24 घंटे के दौरान 7.5 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि शहर की करीब 200 कॉलोनियों में पानी घुस गया है। कई मकान डूबने का करण परिवार पानी में फंसे गए हैं। वहीं आधे भोपाल में सबह 6 बजे से ही बिजली गुल है। इसी बीच एक बाइक सवार पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई है। तस्वीरें में देखिए कैसे बारिश ने बरपाया हुआ है कहर...

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2022 11:46 AM IST / Updated: Aug 22 2022, 05:19 PM IST
16
  भोपाल में बारिश से मचा हाहाकार: 200 कॉलोनियों में भरा पानी, घर छोड़ने लगे लोग और मौत भी होने लगी

पूरे प्रदेश में तेज बारिश के साथ  32KM प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल रही है, जिसके चलते हजारों पेड़ गिर गए। कई स्टेट हाईवे और शहरों-गांवों के रास्ते बंद हो चुके हैं। नदियों के ऊफान के कारण शहरों से गांव का संपर्क टूट गया है। ईंटखेड़ी के हलाली नदी उफान पर होने से भोपाल-बैरसिया मार्ग बंद हो गया है। वहीं भोपाल के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं।

26

बड़े तालाब का पानी ओवरफ्लो होने लगा है, यह तस्वीर बड़े तालाब किनारे बने शीतलदास बगिया की है, जहां ऊंची लहरें उठने से पानी मंदिर में भर गया है। मंदिर के जरिए पानी सड़क तक आ चुका है।

36

यह तस्वीर पुराने भोपाल के करोंद इलाके की है, जहां इलाके के दर्जनों कॉलोनियों में पानी भर चुका है। आप देख सकते हैं कि किस तरह से महिला अपने घर में पानी को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। ऐसा लग रहा है कि घर ना होकर वह किसी पुल के नीचे खड़ी है।

46

इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश किस कदर कहर बरपा रही है। जो फोटो आप देख रहे हैं वह भोपाल के  ईंटखेड़ी में हलाली नदी पर बने पुल की है। जहां पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है। रास्ता बंद होने से लोगों के आने-जाने में परेशानी हो रही है।
 

56

भोपाल में बारिश के चलते सबसे बुरे हालात मिसरोद इलाके के हो चले हैं। जहां की करीब 50 कॉलोनियों में पानी भर चुका है। तस्वीर देखकर आप देख सकते हैं कि बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। करीब तीन से चार फीट तक पानी भर चुका है।

66

कई कॉलोनियों में तो पानी इस कदर भर गया है कि लोगों ने अपना घर तक छोड़ दिया है। घरों के सामने खड़ी बाइक और कारें डूबने लगी हैं। 
यह तस्वीर भोपाल के वार्ड-36 के हिनोतिया, इन्द्रप्रस्थ इलाके की है, जहां कई घर डूबने लगे हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos