भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। राज्य की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। सभी डैमों के गेट खोल दिए गए हैं। सिर्फ भोपाल में ही 24 घंटे के दौरान 7.5 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि शहर की करीब 200 कॉलोनियों में पानी घुस गया है। कई मकान डूबने का करण परिवार पानी में फंसे गए हैं। वहीं आधे भोपाल में सबह 6 बजे से ही बिजली गुल है। इसी बीच एक बाइक सवार पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई है। तस्वीरें में देखिए कैसे बारिश ने बरपाया हुआ है कहर...