भोपाल, मध्य प्रदेश. लॉकडाउन का बच्चों के दिमाग पर भी गहरा असर पड़ा है। खासकर उन बच्चों पर, जो अपने किसी सगे-संबंधी से बहुत ज्यादा अटैच हों। पाबंदी के कारण वे उनसे मिलने नहीं जा पा रहे हों। यह 13 साल का बच्चा भी अपनी बुआ से बेहद अटैच है। बुआ गुना में रहती हैं, जबकि बच्चा भोपाल में। लंबे समय से जब बुआ से मुलाकात नहीं हो सकी, तो बच्चा बिना बताए घर से पैदल ही गुना के लिए निकल पड़ा। यह बच्चा गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे निशातपुरा इलाके में भटकता हुआ पुलिस को मिला था। वो स्कूल ड्रेस और बैग लेकर घर से निकला था। वहां से पेट्रोलिंग पर निकले पुलिसकर्मियों को जब सुनसान सड़क पर बच्चा अकेले जाते दिखाई दिया, तो उसे रोककर पूछा। उसने कहा कि उसे बुआ की बहुत याद आ रही है। वो उनसे मिलने गुना जा रहा है। एसआई नेगी और आरक्षक राहुल सिकरवार ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि बच्चा घर से झगड़कर भागा होगा। लेकिन बाद में सच्चाई पता चली। आगे पढ़िए इसी खबर के बारे में...