लॉकडाउन में बुआ की याद में इतना व्याकुल हुआ 13 साल का बच्चा..आधी रात चुपके से पैदल निकल पड़ा

भोपाल, मध्य प्रदेश. लॉकडाउन का बच्चों के दिमाग पर भी गहरा असर पड़ा है। खासकर उन बच्चों पर, जो अपने किसी सगे-संबंधी से बहुत ज्यादा अटैच हों। पाबंदी के कारण वे उनसे मिलने नहीं जा पा रहे हों। यह 13 साल का बच्चा भी अपनी बुआ से बेहद अटैच है। बुआ गुना में रहती हैं, जबकि बच्चा भोपाल में। लंबे समय से जब बुआ से मुलाकात नहीं हो सकी, तो बच्चा बिना बताए घर से पैदल ही गुना के लिए निकल पड़ा। यह बच्चा गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे निशातपुरा इलाके में भटकता हुआ पुलिस को मिला था। वो स्कूल ड्रेस और बैग लेकर घर से निकला था। वहां से पेट्रोलिंग पर निकले पुलिसकर्मियों को जब सुनसान सड़क पर बच्चा अकेले जाते दिखाई दिया, तो उसे रोककर पूछा। उसने कहा कि उसे बुआ की बहुत याद आ रही है। वो उनसे मिलने गुना जा रहा है। एसआई नेगी और आरक्षक राहुल सिकरवार ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि बच्चा घर से झगड़कर भागा होगा। लेकिन बाद में सच्चाई पता चली। आगे पढ़िए इसी खबर के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2020 12:00 PM IST
16
लॉकडाउन में बुआ की याद में इतना व्याकुल हुआ 13 साल का बच्चा..आधी रात चुपके से पैदल निकल पड़ा

सूरज नामक इस बच्चे को घर न पाकर उसके परिजनों ने डायल 100 को कॉल किया था। इसके बाद पुलिस भी उसे ढूंढने जुट गई थी।

26

सीएसपी निशातपुरा लोकेश सिन्हा ने बताया कि बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। इससे पहले बच्चे से बड़े प्यार से पूछताछ के बाद उसके घर के सदस्य का मोबाइल नंबर मिला था। आगे देखिए बच्चों से जुड़ीं कुछ तस्वीरें..

36

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। बारिश में मस्ती करते बच्चे।

46

धान के खेत में किसानी करते हुए मस्ती करता एक बच्चा। यह तस्वीर पंजाब के पटियाल की है।

56

कोविड-19 का टेस्ट कराने खड़ीं बच्चियां। यह तस्वीर नई दिल्ली की है।

66

बच्चों को जैसे ही बाहर निकलने का मौका मिले, वे मस्ती करते दिखाई दे सकते हैं। यह तस्वीर मुंबई की है। हालांकि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos