रातीबढ़ थाने के टीआई सुदेश तिवारी ने बताया कि आरोपी कुत्ते से बहुत नाराज थे। जब वे कुत्ते को मार रहे थे, तब उसके मालिक और फरियादी ने हाथ जोड़कर उनसे कुत्ते को छोड़ने की गुहार की, लेकिन वे नहीं माने। यही नहीं, आरोपी कुत्ते की बॉडी भी अपने साथ लेकर चले गए।