दिल दहला देने वाला हादसा: 2 टुकड़ों बट गई कार, कहीं बॉडी जा उड़ी तो कहीं स्टेयरिंग..3 महिलाओं की मौत

छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश). अक्सर देखा जाता है कि तेज रफ्तार की वजह से ही सड़क हादसे होते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हुआ है, यह एक्सीडेंट कितना भयानक था कि इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। कैसे कार के टकराते उसके दो टुकड़े हो गए। साथ ही उसमें अंदर बैठी एक ही परिवार की तीन महिलाओं को पलक झपकते ही मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग जिंदगी और मौत के बीच झूज रह हैं। जिसने भी यह दर्दनाक मंजर देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। देखिए भयानक हादसे की दर्दनाक तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2021 1:06 PM IST
15
दिल दहला देने वाला हादसा: 2 टुकड़ों बट गई कार, कहीं बॉडी जा उड़ी तो कहीं स्टेयरिंग..3 महिलाओं की मौत

दरअसल, यह भीषण एक्टीडेंट शुक्रवार देर शाम  रामाकोना से सौसर के बीच के बीच हुआ। जहां तेज रफ्तार में जा रही कार अचानक पुलिया से टकरा गई और देखते ही देखते उसके दो हिस्से हो गए। कहीं कार की बॉडी जा उड़ी तो कहीं उसका टायर और स्टेयरिंग जा फिका।

25

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और मृतकों और घायलों को कार के नीचे से निकाला गया। वहीं आनन-फानन में दो युवकों को गंभीर हालत में नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों को अभी यह भी पता नहीं है कि उनके साथ वाले कहां हैं और उनका क्या है। क्योंकि हादसे होती वह बेसुध हो गए थे।

35


पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि  सौंसर के रहने वाले सचिन जायसवाल अपने परिवार के साथ रामाकोना में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। कार को सचिन ही चला रहे थे, घर पहुंचने में रात ना हो इसलिए कार स्पीड में थी।

45

इसी दौरान नागपुर रोड पर ड्रीम होटल के पास उनकी कार के सामने एक बाइक सवार आया और उसे बचाने के चक्कर में सचिन कार से नियंत्रण खो बैठे और कार सीधे पुलिया में जा टकराई और वह दो हिस्सों में बट गई।

55

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार उईके ने बताया कि  कार में 5 लोग सवार थे, जिसमें से तीन महिलाएं थीं। शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह सभी एक परिवार से तालुक रखते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos