CM शिवराज ने टेंट में गुजारी रात, न AC-न कूलर सिर्फ मच्छरदानी, पंडाल में ही लगाई कैबिनेट..देखिए फोटो


भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार रोकने और लोगों को महामारी के प्रति जागरुक करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 24 घंटे के स्वास्थ्य आग्रह बुधवार 12 बजे समाप्त हो गया। सीएम ने अपने डेली रुटीन की तरह रोज के सारे काम किए। यहीं टेंट के नीचे उन्होंने रात गुजारी, सबसे हैरानी की बात यह थी कि गर्मी होने के बाद भी यहां पर ना तो कोई कूलर था और ना ही कोई एसी लगी हुई ती। मुख्यमंत्री के कमरे में सिर्फ एक पंखा और मच्छरदानी थी। सुबह 5 बजे जागकर उन्होंने योग अभ्यास और वॉक कर की। फिर रोजाना की तरह काम पर लग गए।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2021 6:21 AM IST / Updated: Apr 07 2021, 12:18 PM IST

17
CM शिवराज ने टेंट में गुजारी रात, न AC-न कूलर सिर्फ मच्छरदानी, पंडाल में ही लगाई कैबिनेट..देखिए फोटो


सीएम ने टेंट में ही लगाई कैबिनेट
दरअसल, सीएम मंगलवार दोपहर 12 बजे से भोपाल में  मिंटो हाल परिसर में गांधी प्रतिमा के पास 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे हैं। यही पर उन्होंने अपनी कैबिनेट की बैठक भी की। साथ ही जरुरी काम की 11 फाइलें साइन की और मंत्रियों के अपने काम बताए। इसके अलावा सीएम ने सभी जिलों के कलेक्टर से कोरोना को लेकर चर्चा भी की।  

27


विशेषज्ञों, धर्मगुरुओं से कोरोना से बचने के लिए सुझाव
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने स्वास्थ्य आग्रह में चिकित्सा विशेषज्ञों, धर्मगुरुओं, जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों आदि के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा भी कर उनसे कोरोना रोकने के सुझाव लिए। उसके बाद सीएम शिवराज और धर्मगुरुओं के सामने स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने कोरोना से निपटने की तैयारी को लेकर प्रजेंटेशन दिया।

37


प्रदेश के हालात बहुत भयानक होंगे
सीएन इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है।  अप्रैल का महीना गंभीर संकट का महीना साबित हो सकता है। मैंने यहां बैठना कोई राजनीतिक अभियान नहीं है, बल्कि जनता को जागरुक करना है कि संभल जाओं वरना हालात बहुत भयानक हो सकते हैं।  कोरोना से लड़ने की जिम्मेदारी समाज की भी है। लोगों को कोरोना को हराने के लिए एकजुट होना ही पड़ेगा। में समाज के हर वर्ग से महामारी को खत्म करने के लिए और इसके उपाय के लिए अपील करता हूं।
 

47


मध्य प्रदेश में लग सकता है लॉकडाउन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोगों को अपने व्यवहार में परिवर्तन करना पड़ेगा। मास्क नहीं लगाना कई सामाजिक अपराध है क्या जो लोग इसको नहीं लगाते हैं वह अपनी परिवार को संकट में डाल रहे हैं। अगर हालात नहीं सुधरे और लोग जागरुक नहीं हुए तो अंतिम विकल्प लॉकडाउन है जिस पर भी विचार किया जा रहा है। में नहीं चाहता कि ऐसा करना पड़े, लोगों की रोजी रोटी संकट में आए। लेकिन नहीं सुधरे तो लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

57


मुख्यमंत्री ने बताया मास्क का नया मतलब
सीएम शिवराज ने अपने  'स्वास्थ्य आग्रह' मास्क का नया मतलब बताया। उन्होंने कहा कि M से मास्क A से आपका S से सुरक्षा K से कवच है। यह स्वास्थ्य आग्रह लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाकर रहने, स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने और कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह है। इसलिए मैं आज यहां 24 घंटे के लिए बैठा हूं। 

67

योगा से भी खत्म होगा कोरोना
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने स्वास्थ्य आग्रह के दूसरे दिन सुबह योगाभ्यास किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इसके फायदे भी बताए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग प्राणायाम बहुत ही जरूरी है। जब रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी तभी इस जैसी महामारी से जंग जीत पाएंगे। 
 

77


 मुख्यमंत्री कमलनाथ से साथ आने की अपील
सीएम शिवराज स्वास्थ्य आग्रह के दौरान सभी पार्टियों के नेताओं से लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने के लिए अपील की है। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ को भी फोन करके इस अभियान में साथ देने को कहा है। हालांकि एक दिन पहले कमलनाथ ने सीएम शिवराज के  स्वास्थ्य आग्रह को नौटंकी करार दिया था।  उन्होंने कहा था कि शिवराज जी यह सब नौंटकी कर रहे हैं। कभी नोंटकी करने से कोरोना भागा है या भगेगा। यह महामारी कैसे भागेगी और लोगों को कैसे इंसाफ मिलेगा, कैसे लोगों का इलाज होगा, दहाल स्वास्थ्य सेवाएं कैसे सुधरेगी, संक्रमण कैसे कम होगा, यह शिवराज जी अच्छी से बता सकते हैं और कर भी सकते हैं। लेकिन इसकी जगह वह सिर्फ नोंटकी कर रहे हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos