बता दें कि यह चर्च 185 साल से भी ज्यादा पुराना है। इस चर्च की खास बात यह है कि ये लाल पत्थरों से बना है, जिसकी दीवारें लाल पत्थरों से बनी हैं। इसकी नक्काशी भी उसी तरह की गई जिस तरह की स्कॉटलैंड चर्च में की गई है। सुंदरता के साथ ही इसकी वास्तुशास्त्र का भी ध्यान रखा गया है।