इस शख्स ने गांव में फैलाया कोरोना का संक्रमण, दूल्हा-दुल्हन के साथ भी खींचवाई थी फोटो

मध्य प्रदेश । कोरोना वायरस से संक्रमित शख्स की लापरवाही का खामियाजा पूरे गांव को भुगतना पड़ रहा है। कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी शादी में गए युवक वापस आने पर पूरे गांव में घूमा, जिसके कारण गांव में कोरोना विस्फोट हो गया। स्थिति यह है कि पुलिस ने गांव के मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर सख्त पहरा लगा गया है और गांव में मुनादी करा दी गई है कि लोग अपने घरों के अंदर ही रहे। यह घटना निवाड़ी जिले के लुहरगुवा गांव की है। 

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2021 7:48 AM IST / Updated: May 07 2021, 01:37 PM IST
14
इस शख्स ने गांव में फैलाया कोरोना का संक्रमण, दूल्हा-दुल्हन के साथ भी खींचवाई थी फोटो

पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के लुहरगुवा गांव में एक 24 वर्षीय युवक की 27 अप्रैल को कोरोना जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद कोरोना संक्रमित युवक न केवल गांव में  घूमता रहा, बल्कि गांव में 29 अप्रैल 2021 को गांव में एक शादी समारोह में आयोजित पंगत में भोजन परोसता रहा।

24

30 अप्रैल को बारात में भी शामिल हुआ, जहां जमकर डांस करने के साथ ही वरमाला कार्यक्रम में स्टेज पर जाकर फोटो भी खिंचवाता रहा। शादी से लौटने के बाद फिर गांव में घूमता रहा, इस लापरवाही के बाद जब गांव में लोगों का बीमार होना शुरू हुआ तो जांच कराने के लिए लाइनें लग गई। 

34

जिला प्रशासन ने पूरे गांव में रेड जोन घोषित कर सील कर दिया है। अब गांव में बाहर और अंदर से आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी  है। पुलिस ने गांव के मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर सख्त पहरा लगा गया है और गांव में मुनादी करा दी गई है कि लोग अपने घरों के अंदर ही रहे।

44

खबर है कि 30 से अधिक लोग संक्रमित हैं। वहीं, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। डॉक्टरों की एक टीम घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने संक्रमण फैलाने वाले युवक समेत गुपचुप शादी कराने वाले तीन लोगों पर भी मामला दर्ज कर लिया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos